EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup 2025: भारत ने फाइनल में बनाई जगह, दूसरे स्थान के लिए लड़ेंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश, कुछ ऐसा दिख रहा प्वाइंट्स टेबल


एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है और टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट टीम के रूप में भारत ने जगह पक्की कर ली है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-4 तक अब तक का सफर बिना हारे तय किया है. सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि 12वीं बार एशिया कप फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अब सबकी नजरें 25 सितंबर (गुरुवार) को पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं, जो दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला करेगा.

भारत की दमदार जीत

दुबई में खेले गए सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) आमने-सामने थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल ने अहम पारियां खेलकर स्कोर को 170 के करीब पहुंचाया. जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और पूरी टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई. भारत ने यह मुकाबला 41 रन से जीत लिया और टूर्नामेंट की फाइनल में जगह पक्की कर ली.

श्रीलंका की विदाई

भारत की इस जीत ने श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पहले ही दो मैच हार चुकी श्रीलंकाई टीम के पास अब वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा. भले ही वह अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ जीत जाए, लेकिन फाइनल में पहुंचना उसके लिए नामुमकिन है. दूसरी ओर, टीम इंडिया ने एशिया कप के इतिहास में 12वीं बार फाइनल में जगह बनाकर अपने दबदबे को साबित कर दिया. खास बात यह भी रही कि बांग्लादेश पर यह भारत की 18वीं भिड़ंत में 17वीं जीत रही.

Asia Cup 2025: सुपर 4 प्वाइंट्स टेबल

टीम मैच खेले जीते हारे अंक
भारत 2 2 0 4
पाकिस्तान 2 1 1 2
बांग्लादेश 2 1 1 2
श्रीलंका 2 0 2 0

फाइनल की दूसरी टीम कौन?

अब सवाल यह है कि भारत के खिलाफ 28 सितंबर को खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम उतरेगी? समीकरण बिल्कुल साफ हैं, 25 सितंबर को होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच का विजेता फाइनल में जगह बनाएगा. दोनों टीमों के पास 2-2 पॉइंट्स हैं और दोनों ने ही सुपर-4 में एक-एक मैच जीता और एक हारा है. ऐसे में यह मुकाबला सीधा नॉकआउट होगा.

बांग्लादेश-पाकिस्तान में कौन मारेगा बाजी?

अगर टूर्नामेंट और हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो बांग्लादेश पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है. बांग्लादेश ने सुपर-4 से पहले ही अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराया था और भारत के खिलाफ भी उसकी गेंदबाजी ने अच्छी चुनौती दी थी. वहीं, पाकिस्तान भारत के खिलाफ दोनों मुकाबलों में फीका साबित हुआ और श्रीलंका को हराने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके अलावा, हाल ही में हुई बांग्लादेश-पाकिस्तान सीरीज में भी बांग्लादेश ने 2-1 से जीत हासिल की थी.

रोमांचक फाइनल की उम्मीद

भारत का फाइनल में पहुंचना तय हो चुका है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उसके सामने पाकिस्तान की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता वाली टीम खड़ी होती है या फिर पिछले कुछ सालों में लगातार सुधार दिखाने वाली बांग्लादेशी टीम. अगर पाकिस्तान जीतता है तो एशिया कप का फाइनल भारत-पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंत में बदल जाएगा. वहीं अगर बांग्लादेश जीतता है तो यह एक नई तरह का मुकाबला होगा, जिसमें चुनौती और उत्साह दोनों बराबर होंगे. 

ये भी पढ़ें-

ICC Rankings: एशिया कप में भारत का जलवा, टी20 रैंकिंग में दिखा बल्लेबाजों का दबदबा, अभिषेक शर्मा टॉप पर कायम

वो लम्हा जब पाकिस्तान को हराकर भारत ने रचा इतिहास, धोनी की टीम बनी टी20 क्रिकेट की पहली वर्ल्ड चैंपियन