EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हम भाग्यशाली हैं कि… सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के जन्मदिन पर लिखा भावुक संदेश



Sachin Tendulkar Emotional Message: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए पिता सचिन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है. सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट पर तस्वीर शेयर करते हुए भावुक मैसेज लिखा. सचिन का यह पोस्ट क्रिकेट फैंस और लोगों को बीच चर्चा का विषय बनता जा रहा है.

अर्जुन के लिए पिता का स्पेशल मैसेज

सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के लिए बर्थडे पर प्यार लुटाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी है. सचिन ने लिखा हम भाग्यशाली हैं कि तुम हमारे बेटे हो. तुम्हे एक बेहतरीन इंसान बनते हुए देखना हमारे लिए खुशी की बात है. हमें तुम पर बहुत गर्व है. जन्मदिन मुबारक हो अर्जुन!! ईश्वर हमेशा आपकी रक्षा करे. इस संदेश में उन्होंने पिता के रूप में अर्जुन के प्रति गर्व, प्यार और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं. सचिन की यह कोई सामान्य बधाई नहीं, बल्कि एक पिता की वह भावना है जो बेटे की यात्रा को महसूस करती है. उसकी सफलताओं, चुनौतियों और विकास को निहारती है.

अर्जुन का वापसी का प्रदर्शन

अर्जुन तेंदुलकर ने लगभग सात महीने के आराम के समय के बाद मैदान पर लौटते ही धूम मचा दी. बेंगलुरु में हुए डॉ. के. थिम्मप्पा मेमोरियल टूर्नामेंट में उन्होंने समित ड्रविड (पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल ड्रविड के बेटे) को आउट कर अपनी वापसी का असर दिखाया. अर्जुन ने 17 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 50 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने कमबैक का बेहतरीन आंकड़ा दर्ज किया.

घरेलू क्रिकेट और IPL का अनुभव

घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर की टीम गोवा है, जबकि उन्होंने अपनी शुरुआत मुंबई के लिए की थी. इसके अलावा उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए IPL में डेब्यू किया था. उनकी प्रथम श्रेणी (First-Class) की उपलब्धियों में एक शतक और एक पांच विकेट (Five-wicket haul) शामिल है. अर्जुन ने कुल मिलाकर 17 मैचों में लगभग 37 विकेट और 400 से अधिक रन उन्होंने बनाए हैं. यह आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि अर्जुन एक ऑलराउंडर बनने की राह पर हैं और उनके पास बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने वाली प्रतिभा है. 

ये भी पढ़ें-

IND vs BAN: बल्ले या गेंद किसका साथ देगी पिच, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! जानें पूरी डिटेल

Asia Cup 2025: ये नौटंकी के लिए उनको… प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर भड़के सुनील गावस्कर

श्रेयस अय्यर ने BCCI को लिखा पत्र, रेड बॉल क्रिकेट से लिया ब्रेक,बताया बड़ा कारण: रिपोर्ट