IND U19 vs AUS U19: भारत के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में अपनी शानदार छक्के लगाने की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. वैभव ने ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 68 गेंदों में 6 छक्कों और चौकों की मदद से 70 रन बनाए. इस क्रम में उन्होंने यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का उन्मुक्त चंद का सर्वकालिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्मुक्त ने यूथ वनडे में 38 छक्के लगाए थे, लेकिन वैभव ने अब तब सिर्फ 10 पारियों में 41 छक्के लगा दिए हैं.
यूथ वनडे में सूर्यवंशी ने पार किया 500 का आंकड़ा
वैभव सूर्यवंशी ने जब से भारत अंडर-19 और भारत ए टीमों के लिए खेलना शुरू किया है, तब से वे एक नया आयाम स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक यूथ वनडे में 540 रन बनाए हैं, जिनमें से 26% रन उन्होंने बाउंड्री से बनाए हैं.
यूथ वनडे में सर्वाधिक छक्के
41* – वैभव सूर्यवंशी (10 पारी)
38 – उन्मुक्त चंद (21 पारी)
35 – जवाद अबरार (22 पारी)
31 – शाहजेब खान (24 पारी)
30 – यशस्वी जायसवाल (27 पारी)
30 – तौहीद हृदय (45 पारी)
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए 300 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. वैभव ने मैदान पर कदम रखते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. मैच में, भारतीय अंडर-19 टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए. वैभव और विहान मल्होत्रा ने 70-70 रन बनाकर दो अहम योगदान दिए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 18.3 ओवर में 117 रनों की तेज साझेदारी करके पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई. वेदांत त्रिवेदी ने भी 26 रन जोड़कर योगदान दिया.
सीरीज जीतने की तैयारी में टीम इंडिया
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है. पहले मैच में सिर्फ 22 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने वाले 14 वर्षीय वैभव ने दूसरे मैच में भी बल्ले से कमाल दिखाया. इंग्लैंड में यूथ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद, जहां उन्होंने सिर्फ 5 पारियों में 143 के उच्चतम स्कोर सहित कुल 355 रन बनाए, वैभव ने लगातार रन बनाए है. वैभव ने अब साबित कर दिया है कि वह सीनियर टीम में जगह बनाने के हकदार हैं.
ये भी पढ़ें-
टी20 वर्ल्डकप से पहले ICC का बड़ा एक्शन, इस देश के क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड, टीम खेलेगी बड़े टूर्नामेंट
Asia Cup 2025: फाइनल के लिए पाकिस्तान की उम्मीद जिंदा, श्रीलंका के खिलाफ मिली 5 विकेट से जीत