INDW vs AUSW: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में महज 50 गेंद में शतक जड़कर महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं. इसके साथ ही मंधाना विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट अब तक के इतिहास में वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट ने 52 गेंद पर शतक जड़ा है. अब 50 गेंद पर शतक जड़ मंधाना ने कोहली को पीछे छोड़ दिया. मंधाना की बल्लेबाजी देखने लायक थी. उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के की मदद से 125 रन बनाए. INDW vs AUSW Smriti Mandhana breaks Virat Kohli big record becoming first Indian to do so
महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक
स्मृति मंधाना ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेन रोल्टन के 2000-01 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए 57 गेंद में बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग 2012-13 सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में शतक बनाया जिससे वह सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं. मंधाना ने 50 गेंद की शतकीय पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े थे और यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है. इस तरह बाएं हाथ की 29 साल की बल्लेबाज ने अपना ही 70 गेंद में शतक बनाने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मंधाना एक ही साल में चार वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने यह उपलब्धि 2024 में हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया की टैमी ब्यूमोंट के बाद वह महिला वनडे में लगातार दो शतक बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज भी बन गई हैं. न्यूजीलैंड की एमी सैटर्थवेट ने 2016-2017 में लगातार चार शतक लगाकर महिला वनडे में सबसे ज्यादा लगातार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. भारत के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
एक घंटे के अंदर मंधाना ने तोड़ा बेथ मूनी का रिकॉर्ड
वैसे देखा जाए तो आज के दिन दो रिकॉर्ड बने और टूटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 57 गेंद पर शतक जड़ बेथ मूनी ने सबसे तेज शतक के मामले में संयुक्त दूसरा स्थान हासिल किया था, जिसे कुछ ही मिनटों बार मंधाना ने तोड़ दिया. बेथ मूनी ने दिल्ली की गर्मी के बावजूद तेज तर्रार शतकीय पारी खेली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ तीन विकेट पर 412 रन का स्कोर खड़ा किया था. अब भारत के खिलाफ इतना बड़ा स्कोर बनाने वाला पहला देश बन गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर 8 विकेट पर 371 रन था.
ये भी पढ़ें:-
उसे मर्द मानता हूं जो… अफरीदी की चुनौती पर इरफान पठान ने पट्ट से दिया जवाब, IND vs PAK मैच से पहले फिर छिड़ी जंग
पाक टीम को नो हैंडशेक और कराची वाले इस खिलाड़ी को झप्पी, सूर्यकुमार का ये अंदाज देख जल-भुन गया पाकिस्तान
IND vs PAK सुपर-4 मुकाबले से पहले सुर्यकुमार ने भरी हुंकार, बिना नाम लिए 4 शब्दों में कह दी सारी बात