EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘बाहरी शोर बंद नहीं कर सकते, लेकिन कुछ बातें सुनना जरूरी’, पाक को सूर्या की चेतावनी



Asia Cup: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले एशिया कप सुपर 4 के महत्वपूर्ण मैच से पहले कहा कि दोनों टीम के बीच संबंधों को लेकर बाहर हो रही बातों को पूरी तरह से नजरअंदाज करना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि इनमें से कुछ बातें महत्वपूर्ण भी हो सकती हैं. पिछले रविवार को इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान ने न तो टॉस के समय विपक्षी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाया और न ही उस दिन छक्का लगाकर मैच समाप्त करने के बाद खेल के अंत में उनसे हाथ मिलाया. पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने और जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करने के उनके कदम से सुपर 4 मुकाबले से पहले तनाव बढ़ गया. Can not stop external noise but some things need to be heard Suryakumar yadav warns Pakistan

बंद नहीं कर सकते बाहर का शोर

बाहरी शोर को बंद करने का तरीका क्या है? इस सवाल के जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, ‘अपना कमरा बंद करो, अपना फोन बंद करो और सो जाओ. मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी बात है. यह कहना आसान है, लेकिन कभी-कभी यह मुश्किल होता है क्योंकि आप बहुत सारे दोस्तों से मिलते हैं. आप डिनर के लिए बाहर जाते हैं और आपके साथ बहुत सारे खिलाड़ी होते हैं जो ये सब चीजें देखना पसंद करते हैं, इसलिए यह बहुत मुश्किल है.’ भारतीय कप्तान हालांकि जानते हैं कि बाहरी शोर को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता है और अपने विवेक का उपयोग करके कुछ अच्छी चीजों को सुना जा सकता है.

बाहर की बातों को पूरी तरह नहीं किया जा सकता नजरअंदाज

उन्होंने कहा, ‘यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या सुनना चाहते हैं, आप अपने मन में क्या रखना चाहते हैं और आगे बढ़कर अभ्यास सत्र या खेल खेलना चाहते हैं.’ सूर्यकुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण है, हमें बाहर से आने वाले शोर को बंद करना होगा और जो आपके लिए अच्छा है उसे ही आत्मसात करना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि बाहर होने वाली बातों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दीजिए. उनमें कुछ अच्छी और महत्वपूर्ण बात भी हो सकती है जिससे आपको खेल में और मैदान पर मदद मिल सकती है.’

सूर्या को पाकिस्तान के खिलाफ जीत का भरोसा

मैच की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि तीन मैचों के बाद टीम अच्छी स्थिति में है. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टूर्नामेंट से पहले हमारी तैयारी वाकई अच्छी रही है और हमने तीन अच्छे मैच भी खेले हैं. इसलिए हम वास्तव में इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम क्या सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं.’ सूर्या का मानना ​​है कि गर्म और उमस भरे हालात को देखते हुए टॉस से कोई अतिरिक्त फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें शुरू से ही अच्छा खेल दिखाना होगा. जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह मैच जीतेगी.’ भारत ने ग्रुप चरण का अंत अपने सभी तीन मुकाबले जीतकर किया, जिसमें पाकिस्तान पर बड़ी जीत भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK के सुपर 4 भिड़ंत में क्या इस बार होगा हैंडशेक? सुपर संडे हाई वोल्टेज मुकाबले में अब किसका पलड़ा रहेगा भारी?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीली नहीं गुलाबी जर्सी में उतरी टीम इंडिया, वजह है बेहद खास

उसे मर्द मानता हूं जो… अफरीदी की चुनौती पर इरफान पठान ने पट्ट से दिया जवाब, IND vs PAK मैच से पहले फिर छिड़ी जंग