Asia Cup: पाकिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रहे एंडी पाइक्रॉफ्ट, भारत-पाकिस्तान सुपर 4 जंग में भी होंगे मैच रेफरी
Asia Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप सुपर 4 के मैच की जिम्मेदारी फिर अपने एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सौंपी है, जबकि पीसीबी ने बार-बार उन्हें हटाने का अनुरोध किया था. टूर्नामेंट के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘एंडी पाइक्रॉफ्ट भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए मैच रेफरी हैं.’ रविवार के मैच के लिए मैच अधिकारियों की सूची अब भी सार्वजनिक नहीं की गई है. टूर्नामेंट में दूसरे मैच रैफरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन हैं. भारतीय टीम ने पिछले रविवार को नीतिगत फैसले के अंतर्गत पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था और इस मुकाबले में पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे. Andy Pycroft is not giving up on Pakistan appointed match referee in India vs Pakistan Super 4 battle
सुपर 4 मुकाबले में भी पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाएंगे भारतीय खिलाड़ी
एंडी पाइक्रॉफ्ट उस समय विवाद के केंद्र में आ गए जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय परंपरा का पालन नहीं किया. पाकिस्तानी टीम ने इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को दो ईमेल लिखे थे, जिसमें से पहले में पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का अनुरोध किया और दूसरे ईमेल में उन्हें अपनी टीम के मैचों से हटाने का अनुरोध किया. आईसीसी अपने एलीट पैनल रेफरी के साथ मजबूती से खड़ा रहा और उसने पीसीबी की दोनों ही मांगों को एक सिरे से खारिज कर दिया. आईसीसी ने पीसीबी के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट ने खेल भावना का उल्लंघन किया है.
पाकिस्तान पर अब भी नकेल कसे हुए है आईसीसी
आईसीसी ने कहा कि वह केवल एक संदेशवाहक थे, जिन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद के नामित स्थल प्रबंधक से मिले संदेश को आगे बढ़ाया. पाइक्रॉफ्ट केवल संदेश आगे बढ़ा सकते थे क्योंकि मैच शुरू होने में कुछ ही मिनट बचे थे. बाद में आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तानी टीम प्रबंधन के बीच एक बैठक आयोजित की जहां रेफरी ने कहा कि उन्हें गलत सूचना के लिए खेद है. इसके बाद आईसीसी ने एक अन्य ईमेल में स्पष्ट किया कि पाइक्रॉफ्ट ने कभी भी माफी नहीं मांगी थी बल्कि केवल गलतफहमी पर खेद व्यक्त किया था. आईसीसी ने पीसीबी पर खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (PMOA) से संबंधित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया, हालांकि पीसीबी ने इसका खंडन किया.
आईसीसी ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
इस घटना के बाद भी पाइक्रॉफ्ट को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मैच के लिए नियुक्त करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वैश्विक संस्था अपने रुख से पीछे हटना नहीं चाहती, क्योंकि जिम्बाब्वे के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज को हटाने से एक गलत मिसाल कायम होती. पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट को हटाने की उसकी मांग नहीं मांगी थी. फिर बाद में पाकिस्तान ने झूठ फैलाया कि पाइक्रॉफ्ट ने उनसे माफी मांगी है, बाद में पता चला कि पाइक्रॉफ्ट ने कोई माफी नहीं मांगी थी. पाकिस्तान को लगातार अपनी हरकतों की वजह से शर्मसार होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-
IND vs PAK के सुपर 4 भिड़ंत में क्या इस बार होगा हैंडशेक? सुपर संडे हाई वोल्टेज मुकाबले में अब किसका पलड़ा रहेगा भारी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीली नहीं गुलाबी जर्सी में उतरी टीम इंडिया, वजह है बेहद खास
उसे मर्द मानता हूं जो… अफरीदी की चुनौती पर इरफान पठान ने पट्ट से दिया जवाब, IND vs PAK मैच से पहले फिर छिड़ी जंग
‘मैं भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हूं’, साई किशोर के आत्मविश्वास से सभी हैरान