पाक टीम को नो हैंडशेक और कराची वाले इस खिलाड़ी को झप्पी, सूर्यकुमार का ये अंदाज देख जल-भुन गया पाकिस्तान
Suryakumar Yadav hugged Aamir Kaleem Asia Cup 2025: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 14 सितंबर के मैच के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं सूर्यकुमार के फैसले ने, जब पूरी भारतीय टीम विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना सीधे मैदान से बाहर लौट गई. यहां तक कि टॉस के वक्त भी सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं ओमान के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कराची में पैदा हुए खिलाड़ी से न सिर्फ हाथ मिलाया बल्कि गले भी लगे. सूर्यकुमार के इस कदम ने सबका ध्यान खींच लिया.
एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई. हालांकि स्कोरकार्ड भले ही भारत (188/8) के पक्ष में रहा, लेकिन मैच के दौरान ओमान (167/4) के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी. खासकर कप्तान जतिंदर सिंह की धीमी पारी ने ओमान की गति को रोका, वरना नतीजा कुछ और भी हो सकता था. वहीं बल्लेबाजी में आमिर कलीम (46 गेंद में 64 रन) और हम्माद मिर्जा (33 गेंद में 51) ने तेज तर्रार फिफ्टी की बदौलत एक वक्त भारत को मुश्किल में डाल ही दिया था. हालांकि बाद में कलीम को हर्षित राणा और मिर्जा को पंड्या ने आउट कर भारत को सफलता दिलवाई.
पूरी टीम से खुशमिजाजी से मिले सूर्या
मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने ओमान के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने कराची में जन्मे ओपनर आमिर कलीम को गले लगाकर एक खास संदेश दिया. कलीम ने शानदार 46 गेंदों पर 64 रन बनाए और भारत को कठिनाई में डाल दिया था. हैंडशेक विवाद के बाद सूर्यकुमार का यह गर्मजोशी भरा अंदाज चर्चा का बड़ा विषय बन गया है. उनकी आमिर कलीम के साथ गले मिलने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. यही नहीं, सूर्या मैच के बाद ओमान के खिलाड़ियों से बातचीत करते और उन्हें टिप्स देते भी नजर आए.
मैच के बाद की जमकर तारीफ
शुक्रवार की शाम भारतीय कप्तान ने अपनी सादगी और दोस्ताना व्यवहार से ओमान की टीम का मन जीत लिया. मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें मैदान में आराम कर रही थीं, तभी ओमान के डिप्टी हेड कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने सूर्यकुमार को बातचीत के लिए आमंत्रित किया. सूर्या ने बिना किसी औपचारिकता के उसका जवाब दिया और मुस्कुराते हुए ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह और उनकी टीम से बातें कीं. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी उन्होंने ओमान की तारीफ करते हुए कहा कुल मिलाकर उन्होंने अविश्वसनीय क्रिकेट खेला। मुझे उनके कोच सुलु सर (सुलक्षण कुलकर्णी) के साथ पता था कि वे खड़ूस होंगे. यह अद्भुत था, उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में बहुत मजा आया.
ये भी पढ़ें:-
IND vs PAK सुपर-4 मुकाबले से पहले सुर्यकुमार ने भरी हुंकार, बिना नाम लिए 4 शब्दों में कह दी सारी बात
DRS तो लेना ही पड़ेगा… कुलदीप यादव ने की मनमानी; कैप्टन सूर्या का हाथ पकड़कर जबरदस्ती कर दी अपील
मैंने मुल्क को बचाया वरना… पूर्व PCB चीफ ने खोली पाकिस्तान की पोल, ICC को धमकी के बाद इसलिए किया सरेंडर