Asia Cup 2025- Arshdeep Singh 100 wicket in T20I record: एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर सुपर 4 स्टेज में दहाड़ते हुए एंट्री ली. भारत ग्रुप स्टेज में अपराजित रहा. पहले यूएई, फिर पाकिस्तान और अब ओमान को हराकर टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर रही. ओमान के खिलाफ भारतीय टीम ने अपनी टीम में कई बदलाव किए, इनमें से एक अर्शदीप सिंह रहे. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शामिल करके भारत ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ की जांच की. वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने एक रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. अर्शदीप सिंह ने अबू धाबी में ओमान के खिलाफ अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया. वह कुल मिलाकर इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बने. अर्शदीप के नाम अब 64 मैचों में 18.49 की औसत से 100 विकेट दर्ज हैं.
पंजाब के 26 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप दुनिया के सबसे तेज 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पेसर बन गए. उन्होंने बहरीन के रिजवान बट्ट का रिकॉर्ड तोड़ा. बट्ट ने अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट 66वें मैच में हासिल किया था. अर्शदीप ने भारत के लिए विकेट का खाता ओमान के खिलाफ 20वें ओवर की पहली गेंद पर खोला. रिंकू सिंह ने विनायक शुक्ला का कैच पकड़कर अर्शदीप को यह रिकॉर्ड बनाने में मदद की. विनायक शुक्ला ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद को ऊँचाई नहीं दे पाए और सीधा शॉट मार बैठे, जिसे सब्स्टिट्यूट फील्डर रिंकू सिंह ने लपक लिया. इसी के साथ अर्शदीप 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए.
फुल मेंबर टीम के खिलाड़ी के तौर पर तीसरा फास्टेस्ट विकेट शतक
इसके साथ ही अर्शदीप फुल मेंबर टीम के खिलाड़ी के तौर पर तीसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने अपने 64वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. जबकि टॉप पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं, जिन्होंने 53 मैचों में यह रिकॉर्ड कायम किया था, जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं, जिनके नाम 63 मैच में इतने विकेट हैं. अर्शदीप दुनिया के 25वें गेंदबाज हैं, जिनके नाम पर 100 विकेट हैं तो वहीं भारत के पहले गेंदबाज.
सबसे कम मैचों में 100 टी20I विकेट (फुल मेंबर टीम के खिलाड़ी)
53 – राशिद खान
63 – वानिंदु हसरंगा
64 – अर्शदीप सिंह*
71 – हारिस रऊफ
72 – मार्क अडायर
हार्दिक ने चहल को छोड़ा पीछे
जहां अर्शदीप इस ऐतिहासिक पल का आनंद उठा रहे थे, वहीं स्टाइलिश ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र चहल की बराबरी करते हुए भारत के लिए इस प्रारूप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का स्थान हासिल कर लिया. पांड्या ने भी शॉर्ट-पिच गेंदबाजी का सहारा लेकर हम्माद मिर्जा को आउट किया. मिर्जा ने तेजतर्रार 51 रन (33 गेंद) बनाए लेकिन रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे. हार्दिक पांड्या के अब 117 मैचों में 26.61 की औसत से 96 विकेट हैं और वह इस मामले में चहल की बराबरी पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup: पाकिस्तान से भिड़ने से पहले सूर्यकुमार ने सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आजमाया, 21 रन से ओमान को हराया
Asia Cup: ओमान के खिलाफ भारत के 8 विकेट गिरने के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने क्यों नहीं की बल्लेबाजी
Asia Cup: पिता के अंतिम दर्शन कर देश का फर्ज निभाने लौटा ये श्रीलंकाई ऑलराउंडर, जज्बे को सलाम