Watch: मैं रोहित बन गया हूं, सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ टॉस के दौरान किया हिटमैन को याद, फैंस भी रह गए हैरान
IND vs Oman, Asia Cup 2025: भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता. अबू धाबी के शेख जयाद स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इस मैच में टॉस के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे सभी हैरान गए. दरअसल टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि हमने अभी तक टूर्नामेंंट में पहले बल्लेबाजी नहीं की है. आज अपनी बल्लेबाजों की गहराई का पता लगाना चाहते हैं. इसके साथ ही भारत और ओमान दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन मेंं दो-दो बदलाव किए हैं.
सूर्यकुमार भूले खिलाड़ी का नाम
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का यह मुकाबला टॉस के वक्त ही चर्चा में आ गया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक पहले बल्लेबाजी नहीं की है, ऐसे में सुपर-4 से पहले अपनी गहराई को परखना जरूरी है. सूर्या ने साफ किया कि शुरुआती दो मैचों में जो सकारात्मक आदतें बनी हैं, उन्हें बरकरार रखना ही टीम का लक्ष्य होगा. मजेदार पल तब आया जब सूर्या बदलावों का जिक्र करते हुए एक खिलाड़ी का नाम भूल गए और मुस्कुराते हुए बोले “मैं रोहित जैसा हो गया हूं.”
जतिंदर सिंह का बयान
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने भी टॉस के समय अपने ही एक खिलाड़ी का नाम याद नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते. जतिंदर ने इसे अपनी युवा टीम के लिए बड़ा अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना उनके खिलाड़ियों को मानसिकता और खेल दोनों स्तरों पर बेहतर बनाने का मौका देगा. ओमान की टीम भी इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है. टॉस पर दोनों कप्तानों के नाम भूलने की घटना दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए मनोरंजन का विषय बन गई.
भारत की प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ओमान की प्लेइंग XI: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी.
ये भी पढ़ें-
India vs Oman Live Score
अबू धाबी में भारत रचेगा इतिहास, टी 20 क्रिकेट में ऐसा करने वाला बनेगा दूसरा देश, पाकिस्तान इस स्थान पर
हमारे गेंदबाज 20 विकेट… वेस्टइंडीज के भारत दौरे से पहले कोच डैरेन सैमी का बड़ा बयान