EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला पडिक्कल का बल्ला, शतक जड़ जुरेल संग की दोहरी साझेदारी


Devdutt Padikkal century: भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों (India A vs Australia A) के बीच खेले जा रहे दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. पहले ऑस्ट्रेलिया ए ने 532 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन जवाब में इंडिया ए ने भी दमदार प्रदर्शन किया. खासतौर पर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की शानदार पारियों ने मुकाबले को रोचक बना दिया. पडिक्कल ने जहां धैर्यपूर्ण शतक जमाया, वहीं जुरेल ने भी अपने बल्ले से शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

चौथे नंबर पर पडिक्कल का कमाल

देवदत्त पडिक्कल ने इस मुकाबले की पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक बेहद धैर्यपूर्ण और संयमित पारी खेली. उन्होंने 198 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें केवल 9 चौके शामिल थे. इसका मतलब यह हुआ कि उन्होंने अपने 100 रन तक पहुंचने के लिए 64 रन दौड़कर पूरे किए. यह पारी बताती है कि पडिक्कल ने गेंदबाजों को जमकर परखा और हर गेंद को खेलने में सतर्कता बरती. उनकी इस पारी ने यह भी साबित किया कि वह लंबे समय तक क्रीज पर टिकने वाले बल्लेबाज हैं और टीम को संकट से निकालने की क्षमता रखते हैं.

ध्रुव जुरेल के साथ दोहरी साझेदारी

पडिक्कल की इस पारी को खास बनाने में ध्रुव जुरेल की भूमिका भी अहम रही. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी भारतीय पारी की रीढ़ साबित हुई. जुरेल ने भी शतक जड़कर अपना क्लास दिखाया. दोनों ने मिलकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया, बल्कि पारी को स्थिरता भी दी. इस साझेदारी की बदौलत इंडिया ए ने विशाल स्कोर खड़ा करने वाली ऑस्ट्रेलिया ए को बराबरी की टक्कर दी.

IPL चोट से वापसी के बाद शतक

देवदत्त पडिक्कल के लिए यह शतक कई मायनों में खास रहा. IPL 2025 के दौरान वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण RCB की टीम से बाहर हो गए थे. चोट के चलते उनका सीजन अधूरा रह गया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वापसी की ठान ली. हाल ही में दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उन्होंने अर्धशतक लगाया था और अब इस अनऑफिशियल टेस्ट में शतक जमाकर साबित कर दिया कि वह पूरी तरह फिट और फॉर्म में लौट आए हैं. यह पारी उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देने वाली है.

पडिक्कल का टेस्ट करियर

पडिक्कल पहले ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा बने, जहां उन्होंने पर्थ में दूसरा टेस्ट खेला. अभी तक उन्होंने 3 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से कुल 90 रन बनाए हैं. भले ही उनकी शुरुआत बड़ी न रही हो, लेकिन उनकी क्षमता और बल्लेबाजी का अंदाज बताता है कि वह लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में टिक सकते हैं.

वेस्टइंडीज सीरीज में चयन की उम्मीद

पडिक्कल का लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनना होगा. लखनऊ में उनकी यह पारी चयनकर्ताओं के लिए एक अच्छा मैसेज है. देवदत्त पडिक्कल की यह पारी साबित करती है कि वह बड़े मैचों में भी जिम्मेदारी उठाने वाले खिलाड़ी हैं. जुरेल के साथ उनकी साझेदारी और शतकीय पारी ने उन्हें एक बार फिर चयन की दौड़ में मजबूती से खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ेंं-

हमारे गेंदबाज 20 विकेट… वेस्टइंडीज के भारत दौरे से पहले कोच डैरेन सैमी का बड़ा बयान

IND vs PAK: हैंडशेक विवाद में आया नया मोड़, टॉस से 4 मिनट पहले… एंडी पायक्रॉफ्ट ने बताया यहां से मिला मैसेज

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पर लगा जुर्माना, भारत से मिली ऐतिहासिक हार