Asia Cup: हैंडशेक का कोई नियम नहीं, हार से बौखलाए पाकिस्तान का हथकंडा, पूर्व अंपायर अनिल चौधरी की दो टूक
Asia Cup: पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने कहा कि एशिया कप के बहिष्कार की धमकी, आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ विवाद और टीम इंडिया के साथ हाथ मिलाने का विवाद समेत पीसीबी के हालिया विवाद, टूर्नामेंट में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद माहौल बदलने की कोशिशें हैं. चौधरी ने कहा कि मैच के बाद हाथ मिलाने को अनिवार्य करने वाला आईसीसी का कोई नियम नहीं है और उनका मानना है कि यह विवाद बेवजह पैदा किया गया और पूरी तरह से टाला जा सकता था. एएनआई से बात करते हुए, अनिल चौधरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैच हारने के बाद, यह स्थिति को बदलने का एक प्रयास था. वरना, किसी भी कानून की किताब में, आईसीसी की किसी भी खेल परिस्थितियों में, ऐसा कुछ भी लिखित में नहीं होता. मैं समझता हूं कि आप जिस हाथ मिलाने के विवाद का जिक्र कर रहे हैं, वह लगभग 15-20 साल पहले शुरू हुआ था. कप्तान पहले भी हाथ मिलाते थे. इसलिए, मुझे लगता है कि यह सब बेवजह पैदा किया गया है, और इसकी कोई जरूरत नहीं है.’ No handshake rules Pakistan frustrated after defeat former umpire Anil Chaudhary blunt take on
भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को रौंदा
विवाद तब शुरू हुआ जब भारत ने रविवार को दुबई में चल रहे एशिया कप में प्रतिद्वंद्विता के मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और मैच के बाद की प्रस्तुति से हटकर अपनी निराशा व्यक्त की. भारत का रुख जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा था, जिसमें 22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार डाला था. हाथ मिलाने का विवाद तब और बढ़ गया जब पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उन पर आईसीसी आचार संहिता और क्रिकेट की भावना से संबंधित एमसीसी कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
आईसीसी के आगे पाकिस्तान की एक न चली
हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान के अनुरोध पर विचार करने से साफ इनकार कर दिया. जवाब में, पीसीबी ने यूएई के खिलाफ अपने करो या मरो वाले मुकाबले से हटने की धमकी दी. चौधरी ने सुझाव दिया कि जिन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, वे जानते थे कि यह एक निरर्थक कवायद है. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जिन लोगों ने शिकायत की थी, वे भी जानते थे कि मैदान में ऐसा करने का कोई मतलब नहीं है और आप ऐसा नहीं कर सकते. मुझे नहीं पता कि उनके प्रशासक कौन थे, उन्होंने क्या किया, लेकिन ऐसा करके उन्हें पता चल जाएगा कि कुछ नहीं होने वाला.’
पाकिस्तान की वजह से एक घंटे देर से शुरू हुआ मुकाबला
बुधवार को, दुबई में चल रहे एशिया कप के दौरान एक नया नाटक शुरू हो गया, जब पाकिस्तानी टीम ने यूएई के खिलाफ अपने करो या मरो वाले मैच के लिए मरीना क्षेत्र स्थित टीम होटल छोड़ने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान का यह कदम मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की उनकी मांग का स्पष्ट जवाब था, जिसे आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया था. पाकिस्तान को प्रबंधन से मंजूरी मिल गई और आखिरकार वे स्टेडियम पहुंच गए, लेकिन मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पाकिस्तान ने मंगलवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी, लेकिन यूएई के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र आयोजित किया.
अनील चौधरी ने पाइक्रॉफ्ट की तारीफ की
पाकिस्तान का यह फैसला सीधे तौर पर पाइक्रॉफ्ट से उसकी नाखुशी से जुड़ा था, जिन्हें पीसीबी ने हटाने की मांग की थी. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चल रहे टी20 एशिया कप मैच के बाद मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में भी हिस्सा नहीं लिया. चौधरी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट की सराहना करते हुए उन्हें आईसीसी एलीट पैनल का एक अनुभवी रेफरी बताया, जिसका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है और वह जिम्बाब्वे के एक जाने-माने पूर्व खिलाड़ी हैं. उन्होंने अंत में कहा, ‘ये सब बेवजह की बातें हैं. वह आईसीसी एलीट पैनल के एक अनुभवी और पुराने रेफरी हैं. वह जिम्बाब्वे के एक बहुत ही जाने-माने खिलाड़ी हैं और उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है.’
ये भी पढ़ें-
ये क्या हुआ! राशिद खान बोल्ड फिर भी मांंगा DRS, अंपायर के साथ-साथ सभी हैरान, देखें वीडियो
Asia Cup 2025: सुपर 4 में IND vs PAK मैच, जानें पाकिस्तान टीम की 5 बड़ी कमजोरियां
Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक मामले में मोहम्मद आमिर की एंट्री, विराट कोहली के सहारे टीम इंडिया पर साधा निशाना