Asia Cup: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने खुलासा किया कि एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन से वह निराश हो गए थे. हालांकि सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम ने यूएई को हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन का जिक्र करने से खुद को नहीं रोका. अकरम ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को एक बार फिर यूएई के गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ा और फखर जमान ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 30 से ज्यादा रन बनाए. पाकिस्तान की बल्लेबाज ने उसके दावों की पोल खोल दी कि एशिया कप में पाकिस्तान ने एक मजबूत टीम उतारी है. Pakistan reprimanded despite victory against UAE Wasim Akram slams class
बल्लेबाजों के प्रदर्शन से वसीम अकरम नाराज
वसीम अकरम ने कहा, ‘जाहिर है, हम भी बाकी सभी पाकिस्तानियों की तरह ही महसूस करते हैं. हमें क्रिकेट से प्यार है और हार-जीत खेल का हिस्सा है, पाकिस्तान के लिए इतना खेलने के बाद मुझे ये बात पता है. हालांकि, जिस तरह से हम भारत से एकतरफा मैच हार गए, उसे बर्दाश्त करना मुश्किल था. आज भी, आप खिलाड़ियों को दबाव में देख सकते थे, उनकी तकनीकी कमियां साफ दिखाई दे रही थीं. मैं भी इंसान हूं और कई बार ये मुझे निराश और हताश कर देता है.’ पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने अपनी टीम से मध्य ओवरों में अपनी बल्लेबाजी को पैना करने को कहा है क्योंकि वे 21 सितंबर को भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर के एक महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार हैं.
यूएई पर पाकिस्तान की 41 रनों से जीत
उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान की संयुक्त अरब अमीरात पर 41 रन की जीत के बाद आई है. इस जीत से उन्होंने टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह तो पक्की कर ली है लेकिन बल्लेबाजी की कमजोरियों को छिपाने में कुछ खास मदद नहीं कर पाई है जो टीम को परेशान करती रहती हैं. आगा ने मैच के बाद कहा, ‘हमने काम पूरा कर लिया, लेकिन हमें बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की है. अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते, तो हम 170-180 रन तक पहुंच सकते थे. शाहीन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. उनकी बल्लेबाजी में भी सुधार हुआ है. अबरार का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. वह हमें मैच में वापस ला रहे हैं। हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं. अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो हम किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.’
शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाजों की बचाई लाज
यूएई के खिलाफ पाकिस्तान की टीम शाहीन शाह अफरीदी के आखिरी क्षणों में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत 146/9 रन ही बना पाई, जिन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. हालांकि, शीर्ष और मध्यक्रम एक बार फिर नाकाम रहा. सैम अयूब ने तीन मैचों में अभी तक खाता नहीं खोला है, जबकि आगा खुद बीच के ओवरों में दबदबा बनाने में जूझते रहे हैं. कप्तान ने दोहराया कि इन दौरों को मजबूत बल्लेबाजी के मौकों में बदलना बेहद जरूरी है. आगा ने कहा, ‘हां, हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं. हम बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, और अगर हम पिछले कुछ महीनों की तरह अच्छा क्रिकेट खेलते रहे तो.’
ये भी पढ़ें…
Asia Cup: अब एक और नीच हरकत की तैयारी में पाकिस्तान, ICC से करेगा सूर्या की शिकायत
IND A vs AUS A: ध्रुव जुरेल ने कंगारुओं की बजाई बैंड, नाबाद शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब