भारतीय टीम के मुकाबलों में… बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने फिर लगाए एंडी पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप, देखें
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का छठवां मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया. इस मैच की शुरुआत से ही विवादों ने तूल पकड़ लिया. सबसे पहले टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया, जो कि खेल भावना के लिहाज से असामान्य था. मैच समाप्त होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी सीधे अपने ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया. इस रवैये से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) असंतुष्ट रहा और उसने इस घटना को लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को निशाना बनाना शुरू कर दिया. (Ramiz Raja Comment on Andy Pycroft).
PCB की मांग, ICC की प्रतिक्रिया
PCB ने एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग उठाई, जिन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका निभाई थी. उनका तर्क था कि पायक्रॉफ्ट भारतीय टीम के पक्ष में रहते हैं और इसलिए उनके फैसले प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया. पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान और UAE के मैचों में भी रेफरी रहे, जिससे मैच में लगभग एक घंटे की देरी हुई थी. ICC ने स्पष्ट किया कि मैच रेफरी केवल अधिकारी होते हैं और उनका ऑन-फील्ड फैसलों में कोई रोल नहीं होता.
रमीज राजा ने लगाए पक्षपात के आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भी इस मामले में अपनी राय दी. उन्होंने आरोप लगाया कि एंडी पायक्रॉफ्ट हमेशा भारतीय टीम के मैचों में उपस्थित रहते हैं और उनका पक्ष लेते हैं. राजा ने कहा “दिलचस्प बात ये है कि एंडी पायक्रॉफ्ट खासकर भारतीय टीम के मुकाबलों में मौजूद रहते हैं. मैं जितने भी टॉस करवाता हूं, पायक्रॉफ्ट वहां पर परमानेंट होते हैं. हमने डेटा देखा है, वह 90 बार भारतीय टीम के मैच में रेफरी रहे हैं.” राजा ने आगे कहा कि यह एकतरफा रवैया है और न्यूट्रल प्लेटफॉर्म पर ऐसा नहीं होना चाहिए. उनके अनुसार रेफरी और मैच ऑफिशियल्स का उद्देश्य ही निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता.
एंडी पायक्रॉफ्ट का रिकॉर्ड
एंडी पायक्रॉफ्ट ने अब तक टीम इंडिया के 124 मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 107 और पाकिस्तान के लिए 103 मैचों में मैच रेफरी के रूप में काम किया है. इस तथ्य को देखते हुए यह कहना कि वह केवल भारतीय टीम के पक्ष में हैं, कुछ हद तक गलत होगा.
ICC ने भी स्पष्ट किया है कि मैच रेफरी का काम केवल मैच की प्रक्रिया की निगरानी करना है. उनका निर्णय ऑन-फील्ड फैसलों पर प्रभाव नहीं डालता. इसलिए किसी भी टीम के प्रति पक्षपात का आरोप केवल अनुमान पर आधारित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
PAK vs UAE मैच के बीच हुआ ड्रामा, अंपायर को छोड़ना पड़ा मैदान, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
किसी भी टीम को हरा… एशिया कप में नहीं रुक रही पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, सलमान आगा ने कही बड़ी बात
Asia Cup 2025: विवाद और धमकियों के बीच पाकिस्तान ने UAE को हराया, सुपर-4 में जगह पक्की