World Athletics Championship 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेलों की दुनिया में एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. इस बार यह जंग क्रिकेट मैदान पर नहीं, बल्कि ट्रैक एंड फील्ड के जेवलिन थ्रो इवेंट में लड़ी जाएगी. टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में गुरुवार (18 सितंबर) को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (World Athletics Championship 2025) का बहुप्रतीक्षित फाइनल खेला जाएगा. भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) आमने-सामने होंगे. दोनों खिलाड़ियों ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 84.50 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंककर अपनी जगह पक्की की है. यह पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद पहली बार है जब दोनों दिग्गज किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे.
नीरज का दमदार क्वालिफिकेशन
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हमेशा की तरह क्वालिफिकेशन राउंड में अपने क्लास का जलवा दिखाया. उन्होंने ग्रुप-ए में पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का भाला फेंककर सीधे फाइनल में एंट्री ले ली. यह प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि नीरज बड़े मंचों पर अपनी लय कितनी तेजी से पकड़ लेते हैं. ओलंपिक चैंपियन नीरज का आत्मविश्वास और उनकी स्थिरता उन्हें हमेशा अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है.
नदीम की आखिरी थ्रो, धमाकेदार वापसी
पाकिस्तान के टॉप एथलीट अरशद नदीम ने हालांकि क्वालिफिकेशन राउंड में थोड़ी मुश्किल का सामना किया. उनके शुरुआती दो थ्रो 80 मीटर का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 85.28 मीटर का शानदार थ्रो किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. यह थ्रो नदीम के करियर के बेहतरीन प्रयासों में गिना जा रहा है और इससे उनके आत्मविश्वास में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
आमने-सामने का रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. इस दौरान नीरज ने दबदबा बनाए रखा है और नदीम सिर्फ एक बार ही उन्हें मात दे पाए हैं. पिछली बार दोनों 2024 पेरिस ओलंपिक में आमने-सामने आए थे, जहां नीरज ने गोल्ड मेडल जीता जबकि नदीम मेडल की दौड़ से बाहर हो गए थे. इस बार भी मुकाबला कांटे का रहने वाला है, लेकिन आंकड़े नीरज के पक्ष में खड़े हैं.
टोक्यो से जुड़ी नीरज की यादें
टोक्यो का जापान नेशनल स्टेडियम नीरज चोपड़ा के लिए बेहद खास है. यहीं पर उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वह जीत भारतीय एथलेटिक्स इतिहास का स्वर्णिम पल साबित हुई थी. दूसरी ओर, उसी इवेंट में अरशद नदीम 84.62 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे. यह यादें एक बार फिर ताजा होने वाली हैं, जब दोनों स्टार खिलाड़ी उसी स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगे.
कब और कहां देखें मुकाबला?
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच यह हाई-वोल्टेज फाइनल गुरुवार, 18 सितंबर को खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.53 बजे शुरू होगा. यह इवेंट वर्ल्ड एथलेटिक्स के आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स पर लाइव देखा जा सकेगा, साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी इसकी लाइव कवरेज मिलेगी. फैंस के लिए यह मुकाबला केवल एक खेल नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान की स्पोर्ट्स राइवलरी का एक और यादगार अध्याय बनने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
PAK vs UAE मैच के बीच हुआ ड्रामा, अंपायर को छोड़ना पड़ा मैदान, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
किसी भी टीम को हरा… एशिया कप में नहीं रुक रही पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, सलमान आगा ने कही बड़ी बात
भारत ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराकर की सबसे बड़ी जीत