India vs Australia Women ODI Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 102 रन से हराकर इतिहास रच दिया. यह जीत न केवल भारत के आत्मविश्वास के लिए बड़ी है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी हार भी है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के धमाकेदार शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह यादगार मुकाबला अपने नाम किया. (Australia’s Biggest Defeat in Women’s Cricket against India).
स्मृति मंधाना का आतिशी शतक
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने महज 77 गेंदों पर वनडे करियर का 12वां शतक पूरा किया. यह भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले भी मंधाना ने इसी साल 70 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उनकी यह निरंतरता बताती है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट की रीढ़ बन चुकी हैं.
भारतीय बल्लेबाजों का योगदान
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 292 रन बनाए. मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 40 रन, विकेटकीपर ऋचा घोष ने 29 रन, प्रतिका रावल ने 25 रन और स्नेह राणा ने 24 रन का योगदान दिया. हालांकि अगर किसी और बल्लेबाज ने मंधाना के साथ लंबी पारी खेली होती, तो स्कोर 325 से ऊपर जा सकता था. इसके बावजूद यह स्कोर इतना बड़ा साबित हुआ कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम भी दबाव में आ गई.
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
292 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन अनुशासन दिखाया. तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने तीन विकेट झटके और एक बार फिर साबित किया कि वह टीम की धुरी हैं. दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. वहीं रेनुका सिंह, स्नेह राणा, अरुणदत्ती रेड्डी और राधा यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया. गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 190 रन पर ही समेट दिया. पूरी टीम 42 ओवरों में ऑलआउट हो गई. यह गेंदबाजों की संयुक्त मेहनत थी जिसने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की.
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार
इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया, जो वनडे इतिहास में उनकी सबसे बड़ी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1973 में इंग्लैंड से 92 रन, 2004 में भारत से 88 रन, 2024 में साउथ अफ्रीका से 84 रन और 2008 में न्यूजीलैंड से 82 रन से हारी थी. इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को इतने बड़े अंतर से हराया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलीस पेरी (44 रन) और एनाबेल सदरलैंड (45 रन) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए.
वर्ल्ड कप से पहले भारत की बड़ी जीत
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए आगामी महिला विश्व कप से पहले अभ्यास का बेहतरीन अवसर है. भारत पहले वनडे में 281 रन बनाने के बावजूद हार गया था, लेकिन दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी कर ली. इस जीत ने साबित कर दिया कि भारत न केवल बड़े स्कोर खड़ा कर सकता है बल्कि उसे सफलतापूर्वक डिफेंड भी कर सकता है. मंधाना की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के अनुशासन ने टीम को आत्मविश्वास से भर दिया है. अब तीसरे और निर्णायक वनडे में दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए उतरेंगी.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: विवाद और धमकियों के बीच पाकिस्तान ने UAE को हराया, सुपर-4 में जगह पक्की
Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान ने UAE को हराया, भारत संग सुपर-4 में पहुंचा; ग्रुप-बी में रोमांच बरकरार