EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्मृति मंधाना ने रचा भारतीय महिला क्रिकेट में इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक


Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन मंधाना की आतिशी पारी ने भारतीय पारी को मजबूती दी. उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास में एक और बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी

भारतीय पारी की शुरुआत से ही स्मृति मंधाना आत्मविश्वास से भरी नजर आईं. उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाया और गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. उनके शॉट्स में दमखम और टाइमिंग दोनों का शानदार मेल देखने को मिला. मंधाना ने केवल 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी और सटीक लाइन-लेंथ के बावजूद मंधाना ने बेमिसाल बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उनकी पारी ने भारतीय दर्शकों को रोमांचित कर दिया और विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.

भारतीय महिला क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी

मंधाना का यह शतक भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज शतकीय पारी बन गई है. इससे पहले का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. उन्होंने 2025 में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक ठोककर यह कारनामा किया था. इस तरह मंधाना ने साबित कर दिया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. लगातार तेज और दमदार पारियां खेलकर उन्होंने दिखाया है कि वह बड़े मौकों पर भी दबाव झेलते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिला सकती हैं.

टीम इंडिया को मिली मजबूत शुरुआत

मंधाना की शतकीय पारी ने भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से बचाया और रनगति भी तेज बनाए रखी. उनके साथ अन्य बल्लेबाजों ने भी जिम्मेदारी से खेल दिखाया, जिससे भारतीय टीम का स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ता रहा. यह शतक न सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर मंधाना के लिए खास है बल्कि टीम इंडिया के मनोबल को भी ऊंचा करने वाला है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस तरह की पारी खेलना आसान नहीं होता, लेकिन मंधाना ने अपने क्लास और अनुभव से इसे संभव कर दिखाया.

महिला क्रिकेट में भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक

बॉल खिलाड़ी बनाम स्थान साल
70 स्मृति मंधाना आयरलैंड राजकोट 2025
77 स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया मुल्लांपुर 2025
82 हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड चेस्टर-ले-स्ट्रीट 2025
87 हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका बेंगलुरु 2024
89 जेमिमा रोड्रिग्स दक्षिण अफ्रीका कोलंबो रॉयल्स 2025

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक

शतक खिलाड़ी
15 मेग लैनिंग
13 सूजी बेट्स
12 टैमी ब्यूमोंट
12 स्मृति मंधाना
9 चार्लोट एडवर्ड्स
9 चमारी अथापथु
9 हेले मैथ्यूज
9 नैट साइवर-ब्रंट

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: पाक की नापाक हरकत जारी, मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आपत्ति बरकरार, एशिया कप बॉयकॉट से वापसी

ICC Rankings: अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बरकरार, साल्ट और बटलर की लंबी छलांग, सूर्या को नुकसान

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती बने टॉपर, टी20 में नंबर-1 टी20 गेंदबाज बने, एशिया कप 2025 में भारत का दबदबा