EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK: सुपर-4 मैच से पहले मैदान पर मिलीं भारत-पाक टीमें, हैंडशेक विवाद के बाद साफ दिखी तल्खी


Asia Cup 2025- IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शीर्ष अधिकारी मंगलवार को अभ्यास सत्र शुरू करने और एशिया कप में बने रहने के मामले में इस्लामाबाद से अनुमति का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी टीम के खिलाड़ी यूएई के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर खुश-मिजाज दिखने की कोशिश कर रहे थे. भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को पाकिस्तान को हराने के बाद पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान के रूप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था . पीसीबी ने तब मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. पीसीबी का आरोप था कि उन्होंने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है. उनकी इस मांग को हालांकि आईसीसी ने खरीज कर दिया था.

पीसीबी को आईसीसी से जो अस्वीकृति पत्र मिला, उस पर आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान के हस्ताक्षर थे, जो पहले खुद पीसीबी के सीईओ रह चुके हैं. आईसीसी द्वारा पीसीबी की अपील को खारिज किए जाने के बाद पूरे दिन घटनाओं से भरा रहा. यह समझा जा रहा है कि पीसीबी अब भी आईसीसी को यह मनाने की कोशिश कर रहा है कि यूएई के खिलाफ मैच के लिए रिची रिचर्डसन को रेफरी नियुक्त किया जाए. इससे पीसीबी अध्यक्ष मोसिन नकवी की प्रतिष्ठा कुछ हद तक बच सकती है. वह इस समय शहबाज शरीफ सरकार में गृह मंत्री भी हैं.

एशिया कप से बाहर निकला पाक तो होगा करोड़ों का नुकसान

पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग ने बताया कि नकवी की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से निर्धारित मुलाकात मुख्यतः गृह मंत्रालय के मामलों को लेकर थी, न कि एशिया कप से हटने को लेकर. पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे लगभग 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 130 करोड़ रुपये) का नुकसान होगा. यह उसके लिए एक बड़ा नुकसान है. यूएई के खिलाफ मैच से पहले शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्धारित थी, लेकिन पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग के लिए आने से लगभग डेढ़ घंटे पहले उसे रद्द कर दिया गया. पीसीबी से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘वे कोई बयान नहीं देना चाहते और बहिष्कार को लेकर किसी सवाल का सामना नहीं करना चाहते हैं.’’

हैंडशेक विवाद के बाद मिलीं दोनों टीमें

ऐसी अटकलें थीं कि शायद टीम ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेगी, लेकिन खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया, जबकि भारतीय टीम का कड़ा अभ्यास पहले ही अपने तीसरे घंटे में प्रवेश कर चुका था. दोनों टीमों के ट्रेनिंग सत्रों की तीव्रता ने ही बता दिया कि दोनों के बीच स्तर का फासला दिन-ब-दिन कितना बढ़ता जा रहा है. भारतीय टीम ने फिटनेस कोच एड्रियन ले रू की निगरानी में ब्रोंको रन जैसे फिटनेस अभ्यास किया तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने एक छोटा और पुराना फुटबॉल पासिंग सत्र किया.

इस तरह के सत्र 15 साल पहले प्रचलन में थे. यह कहा जा सकता है कि टीम मैदान में हार और बाहर की उलझनों के बावजूद सहज दिखने की कोशिश कर रही थी लेकिन खिलाड़ियों की कोच के साथ बातचीत से उनके अंदर के मौजूद तनाव को महसूस किया जा सकता था. इन खिलाड़ियों के हावभाव पर भारतीय मीडिया की करीब से नजर थी. पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी भारतीय नेट सत्र की तरफ नहीं गया.

सुपर 4 में भी हो सकता है इंडिया वर्सेज पाकिस्तान

आपको बता दें, पाकिस्तान आज, 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. उसे ग्रुप ए से सुपर 4 में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना आवश्यक होगा. वहीं भारत पहले ही पहले ही अगले चरण के लिए क्वालिफाई कर चुका है. भारत का अगला मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा. ग्रुप ए का सुपर 4 मैच 21 सितंबर को होगा. इस मैच में भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है, अगर पाकिस्तान यूएई को हराकर अगले स्टेज के लिए आगे बढ़ता है.

ये भी पढ़ें:-

माफी मांगने की बजाय सीनाजोरी पर उतरे मोहम्मद यूसुफ, सूर्या के बाद गाली मामले में इरफान को घसीटा

IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

‘उन्होंने मुस्कुराते हुए धोनी से कहा…’, जडेजा ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात को किया याद