एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत से करारी शिकस्त झेलने और फिर हाथ न मिलाने वाले विवाद पर ICC के सामने भी बेइज्जती उठाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूरी तरह बौखलाई हुई नजर आ रही है. एशिया कप के अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम ने अचानक अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर सबको चौंका दिया. माना जा रहा है कि यह कदम टीम ने शर्मिंदगी से बचने के लिए उठाया है, क्योंकि इसी दिन ICC ने उसकी बड़ी मांग को सिरे से खारिज कर दिया था.
हाथ न मिलाने पर मचा बवाल
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान और खिलाड़ियों के रवैये ने नया विवाद खड़ा कर दिया. भारतीय खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के मामले पर दोनों देशों के बीच पहले ही तनातनी का माहौल था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की आलोचना हुई और मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया.
ICC के सामने हुई बेइज्जती
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस विवाद को आधार बनाते हुए ICC में शिकायत दर्ज कराई. उसने आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने मामले को सही तरीके से नहीं संभाला और इसलिए उन्हें एशिया कप से हटाया जाए. PCB ने यहां तक धमकी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाएगी. मगर ICC ने पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया और साफ कहा कि रेफरी को बदला नहीं जाएगा. इस फैसले ने पाकिस्तान को गहरा झटका दिया और उसकी धमकी बेअसर साबित हो गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक क्यों रद्द हुई?
ICC से झटका मिलने के बाद पाकिस्तान टीम के सामने मुश्किल खड़ी हो गई. एक ओर उसने बहिष्कार की धमकी दी थी, दूसरी ओर टूर्नामेंट से हटने पर उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता. इसी बीच टीम का अगला मुकाबला 17 सितंबर को UAE के खिलाफ होना है, जो उसके लिए करो या मरो जैसा है. मैच से पहले 16 सितंबर को पाकिस्तान टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रैक्टिस सेशन तय था, लेकिन आखिरी समय में बिना कोई कारण बताए प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई. माना जा रहा है कि टीम पर सवालों की बौछार से बचने के लिए यह कदम उठाया गया.
शर्मिंदगी से बचने की कोशिश?
अब बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान टीम का यह फैसला महज शर्मिंदगी से बचने के लिए था या इसके पीछे कोई और रणनीति है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों और मैनेजमेंट से यह जरूर पूछा जाता कि क्या वे अपनी धमकी पर कायम रहेंगे या फिर टूर्नामेंट खेलते रहेंगे. अपमानजनक स्थिति से बचने के लिए टीम ने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा. हालांकि आधिकारिक रूप से PCB ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि पाकिस्तान टीम मैदान पर उतरकर अपने खेल से आलोचकों को जवाब दे पाएगी या फिर विवादों में ही उलझी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
BCCI को मिला नया स्पॉन्सर, Apollo Tyres एक मैच के 47700000 रुपए देगा, इतने करोड़ की हुई डील
घटिया हरकत पर उतरा पाकिस्तानी दिग्गज, सूर्यकुमार यादव को बोले अपशब्द, लगाए गंभीर आरोप
गिल की ओपनिंग पर सवाल, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी बोले- क्यों तोड़ी सैमसन-अभिषेक की जोड़ी?