EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी


IND vs WI: पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को मंगलवार को भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि तेगनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे की टीम में वापसी हुई है. वेस्टइंडीज भारत के दौर पर दो टेस्ट मैच खेलेगा. पहला टेस्ट अहमदाबाद में दो से छह अक्टूबर और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर को नयी दिल्ली में खेला जायेगा. यह वेस्टइंडीज का मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का पहला विदेशी दौरा होगा. रोस्टन चेस कैरेबियाई टीम की कमान संभालते रहेंगे जबकि जोमेल वारिकन टीम के उपकप्तान होंगे. चयनकर्ताओं ने 33 वर्षीय ऑलराउंडर खैरी पियरे को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है.

चंद्रपॉल से मिलेगी टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती

भारत के पिछले दौरे (2018) पर टीम की अगुवाई करने वाले ब्रेथवेट ने इस साल मार्च में इस पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘चंद्रपॉल और अथानाज को शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि पियरे को वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में मजबूत प्रदर्शन के बाद टीम में दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है. उन्होंने वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में उन्होंने 13.56 की औसत से 41 विकेट लिए थे.’

शुभमन गिल के पास खुद को साबित करने का एक और मौका

दूसरी ओर, इंग्लैंड दौरे के बाद नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के पास इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. इंग्लैंड जैसी मुश्किल टीम के आगे युवा कप्तान और उनकी युवा टीम ने जो जज्बा दिखाया है, उसकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है. भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर रोका. भारत ने कुछ ऐसी जीत दर्ज की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है और अपने सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के बिना टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही है. मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए इस सीरीज के लिए टीम चुनना भी एक बड़ा सिरदर्द होगा, क्योंकि युवा खिलाड़ी लगातार टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स.

ये भी पढ़ें-

गिल की ओपनिंग पर सवाल, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी बोले- क्यों तोड़ी सैमसन-अभिषेक की जोड़ी?

घटिया हरकत पर उतरा पाकिस्तानी दिग्गज, सूर्यकुमार यादव को बोले अपशब्द, लगाए गंभीर आरोप

1000 मीटर स्प्रिंट में भारत ने रचा इतिहास, आनंदकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड