एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव मैदान से बाहर भी बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान की हार के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने का मामला तूल पकड़ चुका है. इस विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने लाइव टीवी शो में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर नया बवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने भारत पर अंपायर और मैच रेफरी को इस्तेमाल करने जैसे सनसनीखेज आरोप भी लगाए. (Mohammad Yousuf abused Suryakumar Yadav also made serious allegations).
यूसुफ का विवादित कमेंट
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ समा टीवी पर एशिया कप से जुड़े एक कार्यक्रम में बतौर एक्सपर्ट मौजूद थे. यहां उन्होंने जानबूझकर सूर्यकुमार यादव का नाम गलत लिया और उन्हें सूअर कह दिया. इतना ही नहीं, यूसुफ ने कहा कि भारत अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहा और क्रिकेट में भी घटिया तौर-तरीके अपना रहा है. उनके इस बयान को लेकर भारतीय फैंस और क्रिकेट पंडितों में जबरदस्त नाराज़गी है.
भारत पर रेफरी का इस्तेमाल करने का आरोप
यूसुफ ने केवल सूर्यकुमार यादव को अपमानित करने तक ही खुद को सीमित नहीं रखा बल्कि भारत पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि भारत एशिया कप के दौरान अंपायरों और मैच रेफरी का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को परेशान कर रहा है. यूसुफ का यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पहले से ही आईसीसी में शिकायत दर्ज करा चुका है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने खिलाड़ियों को आपस में हाथ नहीं मिलाने की सलाह दी थी. हालांकि, आईसीसी और भारतीय टीम दोनों ने इस दावे को खारिज कर दिया है.
PCB की शिकायत, ICC का जवाब
PCB ने लिखित शिकायत करते हुए मांग की थी कि एंडी पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के अगले मैच से हटाया जाए. लेकिन, आईसीसी ने साफ कर दिया कि पायक्रॉफ्ट ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया था. आईसीसी ने PCB की शिकायत को आधारहीन बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने भी इस तरह की किसी भी बातचीत से इनकार किया है. यानी पाकिस्तान का यह आरोप बेबुनियाद साबित हुआ. इस मामले से साफ हो गया है कि हार का ठीकरा पाकिस्तान अपने सिर लेने की बजाय बाहरी कारणों पर फोड़ने की कोशिश कर रहा है.
बॉयकॉट की धमकी
मैदान पर भारत से करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के बहिष्कार तक की धमकी दी है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, PCB इस कदम को आसानी से नहीं उठा पाएगा. अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होता है तो उसे भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ेगा. आईसीसी के चीफ जय शाह ने भी संकेत दिए हैं कि यदि पाकिस्तान ने बॉयकॉट जैसा कदम उठाया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसे में PCB की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है.
ये भी पढ़ें-
1000 मीटर स्प्रिंट में भारत ने रचा इतिहास, आनंदकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
भारत के खिलाफ फिर चला सैम कॉन्स्टस का बल्ला, लखनऊ में अदब से लगाई गेंदबाजों की क्लास
ICC ODI Rankings: महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, यह भारतीय खिलाड़ी फिर टॉप पर