Hardik Pandya & Mahieka Sharma: कौन हैं हार्दिक पंड्या की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहीका शर्मा? फोटो और जर्सी नंबर से खुला राज
Who is Mahieka Sharma rumoured girlfriend of Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जितने मैदान पर अपने दमदार खेल के लिए मशहूर हैं, उतने ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल उन्होंने नताशा स्टानकोविक से तलाक लिया था. अलग होने के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. तलाक के बाद हार्दिक का नाम एक्ट्रेस और मॉडल जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ा था, लेकिन हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. अब चर्चा है कि हार्दिक की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि हार्दिक मॉडल माहीका शर्मा को डेट कर रहे हैं.
यह अफवाहें तब शुरू हुईं जब एक रेडिट थ्रेड में माहीका की एक सेल्फी के बैकग्राउंड में एक पुरुष आकृति बन रही थी, जिसे हार्दिक से जोड़ा गया. हाल ही में माहीका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथ पर लिखा हुआ 33 नंबर साफ नजर आया. फैंस ने इसे हार्दिक पांड्या की जर्सी नंबर से जोड़ दिया. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस किया कि हार्दिक और माहीका के पास एक जैसे बाथरोब भी हैं.
इन छोटी-छोटी डिटेल्स के बाद से दोनों के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हार्दिक इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए दुबई में हैं और माहीका की भी दुबई में होने की खबरें हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. तो, आखिर कौन हैं माहीका शर्मा?
कौन हैं माहीका शर्मा?
दसवीं कक्षा में उन्होंने परफेक्ट 10 सीजीपीए हासिल किया था. वह पढ़ाई में तेज थीं उनके माता-पिता चाहते थे कि वे डॉक्टर या इंजीनियर बनें. इसलिए माहीका ने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री पूरी की, लेकिन माहीका का मन हमेशा मॉडलिंग और एक्टिंग में था. उन्होंने गुजरात और दिल्ली के लोकल ब्यूटी पेजेंट्स से शुरुआत की और धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई. मॉडलिंग के साथ-साथ उन्हें फिटनेस से भी लगाव है. कॉलेज के बाद उन्होंने योगा टीचर ट्रेनिंग भी पूरी की. साल 2024 में उन्हें मेकअप एलर्जी से आंखों में इंफेक्शन हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रैंप वॉक किया.
मॉडलिंग की ओर सफर
उन्होंने फुल-टाइम मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वह कई म्यूजिक वीडियोज, इंडिपेंडेंट फिल्मों और तनिष्क, वीवो, यूनिक्लो जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन अभियानों में नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह मनीष मल्होत्रा, अनिता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे टॉप डिजाइनर्स के लिए रैंप पर भी वॉक कर चुकी हैं. साल 2024 में माहीका को इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज) का खिताब भी मिला.
हार्दिक पंड्या और उनके रिश्ते
हार्दिक पंड्या पहले नताशा स्टैंकोविक के साथ शादीशुदा थे. दोनों ने मई 2020 में शादी की थी और फरवरी 2023 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से दोबारा शादी की. लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने अपने अलग होने की पुष्टि कर दी. इसके बाद हार्दिक का रिश्ता एक और मॉडल जस्मिन वालिया के साथ जोड़ा गया. लेकिन लगता है कुछ समय बाद इस रिश्ते पर बात आगे नहीं बनी. अब हार्दिक का नाम माहीका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. हार्दिक और माहीका एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं, ऐसे में इन चर्चाओं ने और जोर पकड़ा है.
ये भी पढ़ें:-
टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ न मिलाकर गलत किया, पूर्व क्रिकेटर ने उठाई विरोधी आवाज, गंभीर पर साधा निशाना
Asia Cup 2025 भारत सुपर 4 में, अब 5 टीमों के बीच 3 स्थान के लिए 3 मैच से होगा फैसला, ऐसा है पूरा समीकरण
‘नो हैंडशेक’ पर ICC को धमकी देकर बुरा फंसा पाकिस्तान, एशिया कप से भी हो सकता है बाहर, जानें क्या है पूरा मामला