EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK: पाकिस्तान ने दी Asia Cup बायकॉट की धमकी, ICC से कर दी है बड़ी डिमांड


IND vs PAK: रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मैच के बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने के विवाद ने सोमवार को एक नया मोड़ ले लिया, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने विरोध को उच्च स्तर तक बढ़ा दिया. मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के समक्ष भारतीय टीम के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के एक दिन बाद, पाकिस्तान बोर्ड ने मैच अधिकारी पर ही निशाना साधा और उन्हें मौजूदा एशिया कप के रेफरी पैनल से हटाने की मांग की. पीसीबी ने कथित तौर पर आईसीसी को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे टूर्नामेंट से हटने तक की हद तक जा सकते हैं. IND vs PAK Pakistan threatens to boycott Asia Cup makes a big demand from ICC

पीसीबी ने आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की

पीसीबी ने आरोप लगाया कि पाइक्रॉफ्ट ने अपने अधिकार का अतिक्रमण किया जब उन्होंने दोनों कप्तानों, भारत के सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलाम आगा को टॉस के समय हाथ न मिलाने का निर्देश दिया, जिससे वास्तव में एक टीम का पक्ष लिया गया. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के भी प्रमुख हैं, ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तत्काल हटाने की मांग की है.’

17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने अपने विरोध को एक नये स्तर पर पहुंचा दिया है और धमकी दी है कि अगर पाइक्रॉफ्ट को रेफरी पैनल से नहीं हटाया गया, तो वह 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच का बहिष्कार करेगा. हालांकि वेबसाइट ने स्वीकार किया कि जानकारी सत्यापित नहीं की जा सकी है. क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने जोर देकर कहा है कि ‘पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाना चाहिए, वरना वह आगे कोई मैच नहीं खेलेगा.’ इससे पहले, इसी पाकिस्तानी मीडिया संस्थान ने खबर दी थी कि एसीसी भारत के खिलाफ हाथ मिलाते समय वॉकआउट करने के मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है.

पाइक्रॉफ्ट पर पीसीबी लगा रहा बड़ा आरोप

पीसीबी के विरोध का जवाब देने में कथित तौर पर विफल रहने के बाद पाइक्रॉफ्ट विवादों के केंद्र में आ गए हैं. पाकिस्तान की वेबसाइट के अनुसार, जिम्बाब्वे के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पर रविवार को ग्रुप ए मैच के दौरान ‘खेल भावना’ की उपेक्षा करने, आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने और एमसीसी के नियमों के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया गया है. उनके व्यवहार को गंभीर उल्लंघन बताया गया है. विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के अंत में अपने पाकिस्तानी साथियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सात विकेट से जीत के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए सलमान आगा

कप्तान सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर कतार में खड़े हो गए, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे मुख्य कोच माइक हेसन नाराज हो गए. विरोध में, सलमान मैच के बाद के प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिबंध की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भारत और पाकिस्तान रविवार को सुपर फोर मुकाबले के तहत फिर से आमने-सामने हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: फाइनल जीतने पर क्या मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेंगे सूर्यकुमार यादव, हैंडशेक के बाद चर्चा जोरों पर

IND vs PAK: ‘जलेबी बेबी’ के सिंगर ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, नेशनल एंथम पर खूब लिए मजे