EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत से शर्मनाक हार के बाद पाक टीम पर भड़के शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम और सुनील गावस्कर ने भी सुनाई खरी-खोटी


Shahid Afridi got angry on Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर जोरदार झटका दिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को पूरी तरह दबोच लिया और फिर बल्लेबाजों ने तेज़ी से लक्ष्य हासिल कर मैच को एकतरफा बना दिया. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा. शाहिद अफरीदी ने टीम को लताड़ लगाई, वसीम अकरम ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की रणनीति पर सवाल उठाए, जबकि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को “पोपटवाड़ी टीम” करार देते हुए तीखा तंज कसा.

अफरीदी का पाक टीम पर गुस्सा

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की हार के बाद जमकर आलोचना की. उन्होंने खासतौर पर युवा सलामी बल्लेबाज साईम अयूब को आड़े हाथों लिया. अफरीदी ने कहा कि अयूब को अपने खेल में संयम और समझदारी लानी होगी. उन्होंने सामा टीवी पर कहा “इन बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे तभी मैच जीते जाएंगे. साईम अयूब को समझना होगा कि हालात देखकर खेलना चाहिए. पहली ही गेंद से शाहिद अफरीदी बनने की कोशिश क्यों कर रहे हो?”

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, अफरीदी ने गेंदबाजी यूनिट पर भी सवाल उठाए. उनका मानना था कि भारत के खिलाफ मुख्य तेज़ गेंदबाजों को आराम देना बहुत बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा “जेनुइन फास्ट बॉलर्स को आराम दे दिया गया. भारत जैसी टीम के खिलाफ आधी-अधूरी गेंदबाजी लाइन से काम नहीं चलेगा. इस वक्त टीम में ऐसा कोई बल्लेबाज भी नहीं है जो जीत दिला सके.”

वसीम अकरम की नाराजगी

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी टीम की बल्लेबाजी देखकर बेहद निराश हुए. उन्होंने माना कि बल्लेबाज भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को पढ़ ही नहीं पा रहे थे. अकरम ने कहा “वे कुलदीप को हाथ से पढ़ ही नहीं पा रहे. जब हर दूसरी गेंद पर बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलते हैं, तो इसका मतलब है कि वे गेंद को समझ ही नहीं रहे.”

कुलदीप यादव ने मैच में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी पाक बल्लेबाजों को बांधे रखा. नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 127/9 रन ही बना पाई और 63 डॉट बॉल खेल डाली.

गावस्कर का तंज

मैच के बाद भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम पर तीखा तंज कसा. उन्होंने इसे “पोपटवाड़ी टीम” कहकर बताया कि यह टीम उस पाकिस्तान जैसी नहीं है जिसे उन्होंने अपने जमाने में देखा था. गावस्कर ने कहा कि वर्तमान टीम न तो लड़ने का जज्बा दिखा रही है और न ही कोई खिलाड़ी मैच जिताने की क्षमता रखता है.

गावस्कर की इस टिप्पणी ने पाक टीम की हार की शर्मिंदगी और बढ़ा दी. सोशल मीडिया पर भी उनकी यह बात खूब वायरल हुई और क्रिकेट फैंस ने इसे जमकर शेयर किया.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया मैच आसान

जहां पाकिस्तानी बल्लेबाज असफल रहे, वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर शानदार 47* रन की पारी खेली, जबकि अभिषेक शर्मा ने मात्र 13 गेंदों पर 31 रन ठोक दिए. भारत ने 15.5 ओवर में ही 128 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी.

इस जीत के साथ भारत ने न केवल टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत की बल्कि पाकिस्तान की खामियों को भी उजागर कर दिया. अफरीदी, अकरम और गावस्कर की आलोचनाओं ने साफ कर दिया कि यह हार सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट की गहरी समस्याओं का आईना है.

ये भी पढ़ें-

प्लीज इंडिया प्लीज ये कर दो, अपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने मांगी भीख, देखें Video

मोहम्मद सिराज को मिला ICC का बड़ा अवार्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन के दम पर जीता खिताब

IND vs PAK एशिया कप मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं शामिल हुए सलमान अली आगा, हैंडशेक विवाद से मचा बवाल