| IND vs PAK Asia Cup 2025 Gambhir hails Armed Forces stands with Pahalgam victims after India’s win over Pakistan
Gautam Gambhir on IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान पर एशिया कप में शानदार जीत दर्ज की. 128 रन के जवाब में टीम इंडिया ने केवल 15.5 ओवर में ही 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि इस मैच को बॉयकॉट करने की काफी मांग उठी, लेकिन विरोध के बावजूद भारत ने खेलने का फैसला किया. भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम की सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने इस जीत के बाद पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंक पर भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर की भी सराहना की.
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा, “शानदार जीत रही. टूर्नामेंट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. यह मैच इसलिए भी अहम था क्योंकि हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाना चाहते थे, जिन्होंने पहलगाम हमले के दौरान कठिनाई झेली. उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है भारतीय सेना को धन्यवाद देना, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. हम पूरी कोशिश करेंगे कि देश को गर्व और खुशी महसूस करवा सकें.”
यह मुकाबला अप्रैल में हुए पहलगाम हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान की पहली भिड़ंत थी. इन परिस्थितियों और मैच खेलने के फैसले को लेकर ऑनलाइन आलोचना के बीच सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और सात विकेट से जीत दर्ज की.
IND vs PAK मैच का हाल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन 6 पर भी भारत ने 2 विकेट गिरा दिए. हालांकि साहिबजादा फारहान (40 रन, 44 गेंद, एक चौका और तीन छक्के) और फखर जमान (17 रन, 15 गेंद, तीन चौके) ने 39 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 97/8 तक पहुंचा दिया. अंत में शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 33 रन, 16 गेंद, चार छक्के) की ताबड़तोड़ पारी ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 127/9 तक पहुंचाया.
भारत के लिए कुलदीप यादव (3/18) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि अक्षर पटेल (2/18) और बुमराह (2/28) ने दो-दो विकेट झटके. हार्दिक पंड्या को एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए. लेकिन अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन (चार चौके और दो छक्के) की तेज पारी खेलकर मजबूत शुरुआत दी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (नाबाद 47 रन, 37 गेंद, पांच चौके और एक छक्का) और तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद, दो चौके) के बीच 56 रन की साझेदारी ने पारी को स्थिर किया. अंत में सूर्यकुमार शिवम दुबे (नाबाद 10) के साथ टिके रहे और भारत को 25 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिलाई.
कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए में लगातार दो जीत के बाद शीर्ष पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:-
टीम इंडिया के ‘नो हैंड शेक’ पर शोएब अख्तर की निकली चीख, बोले- हम आपके लिए अच्छी बातें कर रहे और आप…
हैंड शेक छोड़ा और ‘तमाचा’ भी मारा… पूरी पाक टीम के सामने इंडिया ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया, Video
भारत ने जीत के बाद हाथ नहीं मिलाया, तो पाक कोच बिलबिलाए, कहा- हम उम्मीद कर रहे थे…