IND vs PAK: हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ, यह जीत भारतीय सेना को समर्पित, सूर्यकुमार ने दिखाया बड़ा दिल
IND vs PAK: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान पर 7 विकेट की शानदार जीत को देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया और कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है. सूर्यकुमार ने यह टिप्पणी टूर्नामेंट में अपनी टीम की लगातार दूसरी जीत के बाद की. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद चिर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यह पहला क्रिकेट मैच था. सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मौका है और हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं.’ सूर्या ने न तो टॉस के समय और न ही मैच खत्म होने के बाद विरोधी टीम के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. उसी समय उन्होंने देश को बड़ा संदेश दे दिया. IND vs PAK We are with victims of Pahalgam terror attack victory is dedicated to Indian Army Suryakumar said
सेना को मैदान पर मुस्कुराने का देंगे मौका : सूर्या
सूर्या ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम आज की जीत अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया और आशा करते हैं कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे.’ भारतीय टीम के खिलाड़ी मैच के बाद पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ मिलाते नहीं दिखे जैसा कि आमतौर पर टीमें किसी मुकाबले के बाद करती हैं. टॉस के दौरान दोनों कप्तान सूर्यकुमार और पाकिस्तान के सलमान आगा ने हाथ भी नहीं मिलाए. सूर्यकुमार यादव ने साथ ही कहा कि यह जीत उनके जन्मदिन पर देशवासियों के लिए ‘रिटर्न गिफ्ट’ है.
कुलदीप ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार
भारतीय स्पिनरों में कुलदीप यादव ने तीन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके. पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका और टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और सीधे डगआउट में चले गए. अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 31 रन बनाये और पाकिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई की. अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाये.
यह जीत देशवासियों को जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट
सूर्यकुमार ने कहा, ‘यह जीत सुखद अहसास है और यह जीत मेरी तरफ से भारत को बेहतरीन ‘रिटर्न गिफ्ट’ है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर खुश हूं.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलना भी किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी की तरह ही है. उन्होंने कहा, ‘हम हर विपक्षी टीम के लिए एक ही तरह की रणनीति के साथ आते हैं. कुछ महीने पहले टीम ने भारत ने कई स्पिनरों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और वहीं से इसकी शुरूआत हुई. मैं स्पिनरों का मुरीद हूं.’ कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को लगातार दूसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
कुलदीप ने कहा, ‘मैंने कुछ अलग नहीं किया. बस रणनीति पर अमल करने पर मेरा ध्यान था. मैं बस बल्लेबाज के हिसाब से गेंदबाजी कर रहा था. मुझे अब भी अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा. मैं मैच दर मैच बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा.’
ये भी पढ़ें…
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताने का टीम इंडिया ने बनाया प्लान, मैच में दिखेगा अलग नजारा
‘आत्महत्या के बारे में सोचा जरूर, पर हुआ नहीं…’, क्यों सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी
IND vs PAK: पहली ही गेंद पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, भविष्य का सितारा गोल्डन डक का शिकार, VIDEO