एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Asia Cup 2025) आमने-सामने थे. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच वैसे ही रोमांच से भरा होता है, लेकिन रविवार को हुए मुकाबले ने इसकी तीव्रता और बढ़ा दी. पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन जैसे ही पाकिस्तानी बल्लेबाजी की शुरुआत हुई, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी घातक गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. पांड्या ने पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब को मुकाबले की पहली ही गेंद पर आउट कर भारत को स्वप्निल शुरुआत दिलाई. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज बने.
पहली ही गेंद पर आउट हुए सैम अयूब
सैम अयूब से पाकिस्तानी कप्तान को बड़ी पारी की उम्मीदें थीं. लेकिन जैसे ही हार्दिक ने पहली वैध गेंद फेंकी, सबकुछ बदल गया. दरअसल, उनकी पहली गेंद वाइड रही थी. इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और गुड लेंथ पर गेंद डाली. अयूब ने स्क्वायर ड्राइव खेलना चाहा, लेकिन गेंद हवा में उठ गई और प्वाइंट पर मौजूद जसप्रीत बुमराह ने आसान कैच लपक लिया. इस तरह सैम अयूब खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए और पाकिस्तान को करारा झटका लगा.
पांड्या बने दूसरे भारतीय गेंदबाज
मैच की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल करना किसी भी गेंदबाज के लिए गर्व का पल होता है. टी20 क्रिकेट में भारत के लिए यह कारनामा करने वाले हार्दिक पांड्या दूसरे गेंदबाज बने. इससे पहले 2024 में लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह ने यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ श्यान जहांगीर को आउट किया था. अब हार्दिक भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं और भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज हो गया है.
भारतीय फैंस को मिला खुशी का तोहफा
भारत-पाकिस्तान मुकाबले का जिक्र आते ही दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. इस मैच की पहली ही गेंद पर जब सैम अयूब आउट हुए तो भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर पांड्या की तारीफों के पुल बांधे जाने लगे. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम और उनके समर्थकों के लिए यह शुरुआती झटका बड़ा भारी साबित हुआ. खासकर इसलिए क्योंकि बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा मैच से बाहर हो गया था.
कौन बनाएगा तीसरा रिकॉर्ड?
अर्शदीप सिंह और अब हार्दिक पांड्या इन दोनों के नाम टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट प्रेमियों के बीच अब यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि अगला भारतीय गेंदबाज कौन होगा जो इस उपलब्धि को हासिल करेगा. टी20 में गेंदबाजों के पास शुरुआत से ही आक्रामक होकर खेलने का मौका होता है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन तीसरा नाम इस खास सूची में जुड़ता है.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच की लाइव अपडेट देखें
IND vs PAK मैच में सूर्यकुमार यादव ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, टॉस के समय किया कुछ ऐसा जिससे पूरा देश खुश
IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ फिर नहीं मिला अर्शदीप सिंह को मौका, ऐसी है प्लेइंग XI