IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओमान के खिलाफ पहले मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप की पोल खुल गई है. अब भारत के सामने इस टीम की कड़ी परीक्षा होगी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसे तनावपूर्ण मैच को लेकर दुबई पुलिस और इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी उन सभी प्रशंसकों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है जो मैच के दौरान या उससे पहले किसी भी तरह की हिंसा भड़काने की कोशिश करते हैं. मैच से पहले जारी एक एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि जो भी इस प्रकार का काम करेगा उसे भारी जुर्माने और जेल की सजा से गुजरना होगा. IND vs PAK Pakistan got stuck after choosing to bat first see Team India playing XI
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
भारत ने जिस प्लेइंग इलेवन के साथ संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला था, उसी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ भी मैदान पर है. किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद.
भारत बनाम पाकिस्तान, पिच रिपोर्ट
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पिच रिपोर्ट में कहा, ‘यह पिच बाकी पिचों की तुलना में सूखी लग रही है और स्पिन एक महत्वपूर्ण कारक हो सकता है.’ रवि शास्त्री ने कहा, ‘पाकिस्तान को लगता है कि यह सतह धीमी है, जो उनके चयन में दिखाई दे सकती है.’ ऐसा माना जा रहा है पिच सूखी देखकर ही पाकिस्तानी कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, हालांकि भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है और उससे पार पाना पाकिस्तान के लिए वाकई में मुश्किल होगा. भारत एक छोटे स्कोर पर पाकिस्तान को समेटने का प्रयास करेगा, जिससे इस हाई वोल्टेज मैच में बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव न हो.
क्या कहा कप्तानों ने
टॉस के बाद रवि शास्त्री से बात करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, इससे हम खुश हैं. हमने सिर्फ एक पिच दूर खेला था, विकेट अच्छा था और रात में बल्लेबाजी के लिए बेहतर था. यहां नमी है, इसलिए ओस की उम्मीद है. हम उसी टीम के साथ खेलेंगे.
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, बहुत उत्साहित हैं. विकेट धीमा लग रहा है. बस पहले बल्लेबाजी करके रन बनाना चाहते हैं. वही टीम है. हम यहां लगभग 20 दिनों से हैं और परिस्थितियों के आदी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें…
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताने का टीम इंडिया ने बनाया प्लान, मैच में दिखेगा अलग नजारा
‘आत्महत्या के बारे में सोचा जरूर, पर हुआ नहीं…’, क्यों सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी