EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड में सांसद खेल महोत्सव का होगा भव्य आगाज, खेल प्रतिभाओं को मिलेगी नयी पहचान, बोलीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी


Sansad Khel Mahotsav 2025: कोडरमा-झारखंड के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा. 23 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक इसका आयोजन होगा. यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियान से प्रभावित होकर युवाओं को खेल और फिटनेस का सबसे बड़ा मंच उपलब्ध कराएगा. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को पहचान देगा, बल्कि युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त करेगा. प्रेस वार्ता में बरकट्ठा विधायक अमित यादव भी मौजूद थे.

खेल प्रतिभा को मिलेगी नयी पहचान-अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल प्रतिभा को पहचान और प्रोत्साहन देना है. अनुशासन, टीम भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को समान अवसर उपलब्ध कराना है. इस आयोजन में आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों को भी जोड़ा गया है.

ये भी पढे़ं: Durga Puja 2025: झारखंड के मां पाउड़ी मंदिर में 16 दिनों तक होती है दुर्गा पूजा, नुआखाई पर लगता है चावल का भोग, जलती है अखंड ज्योत

सांसद खेल महोत्सव का शेड्यूल

कौन सी प्रतियोगिताओं कब होगी? इसका विस्तृत शेड्यूल इस प्रकार है.

  • फुटबॉल टूर्नामेंट- 1
    23 सितंबर से 25 अक्टूबर 2025
    सीएम हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड, डोमचांच, कोडरमा
  • फुटबॉल टूर्नामेंट- 2
    3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025
    बरकट्ठा स्टेडियम, अडवार
  • खो-खो
    6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025
    सीएच स्कूल, झुमरी तिलैया
  • लगोरी/सत्तूलिया (सात पत्थर)
    6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025
    सीएच स्कूल, झुमरी तिलैया
  • कबड्डी
    6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025
    सीएच स्कूल, झुमरी तिलैया
  • बैडमिंटन
    1 नवंबर से 4 नवंबर 2025
    इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह
  • टेबल टेनिस
    9 नवंबर 2025
    इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह
  • वॉलीबॉल
    6 नवंबर से 10 नवंबर 2025
    केवीएस गिरिडीह (पिंडाटांड़ पंचायत)
  • शतरंज
    10 नवंबर से 15 नवंबर 2025
    इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह
  • एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड)
    10 नवंबर से 15 नवंबर 2025
    केवीएस गिरिडीह (पिंडाटांड़ पंचायत)

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की ये अपील

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ‘फिट युवा-विकसित भारत’ के संकल्प की दिशा में बड़ा कदम है. सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेलप्रेमियों से अपील है कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे ऐतिहासिक बनाएं. कोडरमा की धरती से फिटनेस, अनुशासन और खेल भावना का संदेश पूरे भारत तक पहुंचाएं.