EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये इंडियन प्लेयर करेंगे डेब्यू, सबकी नजरें अभिषेक शर्मा पर


Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कभी भी एक आम क्रिकेट मैच नहीं होता. यह एक ऐसा मंच है जहां एक ही रात में प्रतिष्ठा बदल सकती है और करियर दशकों तक याद रखा जाता है. भारत 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से भिड़ेगा. हालांकि इस मैच से पहले काफी राजनीतिक हंगामा हुआ है, लेकिन क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी उन उभरते हुए खिलाड़ियों में ज्यादा होगी जिन्होंने अभी तक इस प्रतिद्वंद्विता का सामना नहीं किया है. भारत के 15 सदस्यीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 आई मे पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेंगे. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने वनडे में तो पाकिस्तान का सामना किया है, लेकिन टी20 में पहली बार उससे भिड़ेंगे. Asia Cup This Indian player to make debut against Pakistan all eyes on Abhishek Sharma

टेस्ट कप्तान गिल भी पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे टी20 डेब्यू

हैरानी की बात यह है कि भारत की सीमित ओवरों की टीम में नियमित रूप से शामिल शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ कभी टी20 मैच नहीं खेले हैं. यह दर्शाता है कि आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों के बाहर ये मुकाबले कितने कम होते जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान ने 2012/13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. हालांकि, गिल और कुलदीप दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. इनके अलावा, भारत की नई पीढ़ी के युवा सितारे पहली बार भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच चखेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

अभिषेक शर्मा : अभिषेक शर्मा टी20I में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे हैं. उन्होंने अब तक 18 मैच की 17 पारियों में 565 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 में दो शतक और उतने ही अर्धशतक जड़े हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 135 रन है.
संजू सैमसन : एक दशक से ज्यादा समय तक टीम इंडिया के सेटअप का हिस्सा रहे संजू ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टी20 आई नहीं खेला है. इस अनुभवी बल्लेबाज ने 43 टी20 मैचों में 861 रन बनाए हैं उन्होंने अपने करियर में 3 शतक ओर दो अर्धशतक जड़े हैं. 111 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.
तिलक वर्मा : तिलक वर्मा भी भारत के एक युवा उभरते हुए सितारे हैं. उन्होंने अब तक 28 टी20 मैचों में 749 रन बनाए हैं और 120 उनका सर्वोच्च स्कोर है. तिलक ने अपने टी20 करियर में दो शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं.

रिंकू सिंह : रिंकू सिंह ने भारत के लिए 33 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 24 पारियों में एक फिनिशर के रूप में खेलते हुए 546 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में तीन अर्धशतक है और उनका सर्वोच्च स्कोर 69 रन है.
जितेश शर्मा : जितेश शर्मा को टी20 का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भी एक शानदार फिनिशर माना जाता है. इन्होंने अब तक 9 टी20 मैचों में 100 रन बनाए हैं. इनका सर्वोच्च स्कोर 35 है.
शुभमन गिल : गिल इस समय टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है. यह अचरज की बात है कि लंबे समय तक टीम में रहने वाले गिल ने अब तक टी20 में पाकिस्तान का सामना नहीं किया है. गिल ने भारत के लिए अब तक 22 टी20 मैच खेले हैं और 598 रन बनाए हैं. 126 गिल का सर्वोच्च स्कोर है. गिल के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक और तीन अर्धशतक हैं.

कुलदीप यादव : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का टी20 में काफी अनुभव है, लेकिन उन्होंने भी अब तक एक बार भी पाकिस्तान का सामना नहीं है. हां, वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. कुलदीप ने इस फॉर्मेट में अब तक 41 मैच में 73 विकेट लिए हैं. दो बार उन्होंने 5 विकेट हॉल भी हासिल किया है. उनकी इकॉनमी 6.72 रही है.
हर्षित राणा : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हर्षित राणा ने अब तक केवल एक टी20 आई खेला है. उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी नहीं की और गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए. पाकिस्तान के खिलाफ उनको मौका मिलता है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.

अभिषेक शर्मा और गिल करेंगे धमाल

पहली बार पाकिस्तान का सामना करना किसी भी अन्य मुकाबले से अलग है. हालांकि भारत ने आमने-सामने की टक्कर में दबदबा बनाया है और पाकिस्तान के खिलाफ 19 एशिया कप मैचों में से 10 जीते हैं (पाकिस्तान ने 6 जीते हैं). मैदान के बाहर राजनीतिक तनाव, विरोधी टीम को कमतर आंकने का रोमांच और मैच का दुर्लभ होना, इस मुकाबले को और भी खास बना देते हैं. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से आए युवाओं के लिए, यह उनके धैर्य की अंतिम परीक्षा होगी. रविवार को भारत के लिए अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे तीन खिलाड़ियों के खेलने की पूरी संभावना है.

इसका मतलब है कि ये तीनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे. सैमसन, जिन्हें टीम प्रबंधन का भरपूर समर्थन प्राप्त है, 2015 से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी तक मेन इन ग्रीन का सामना नहीं किया है. इस बीच, अभिषेक ने अपने आक्रामक स्ट्रोक्स से कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है. वह पहली बार शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की आक्रामक गेंदबाजी का सामना करेंगे. तिलक के साथ भी यही स्थिति है, जिन्हें अपना दबदबा कायम रखना पसंद है. सैमसन को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है.

दोनों टीम इस प्रकार हैं

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
पाकिस्तान टीम : सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम.

ये भी पढ़े…

Asia Cup: हाई सिक्योरिटी के बीच होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, गड़बड़ी फैलाने वालों को कड़ी सजा, जुर्माना और जेल

IND vs PAK: शुभमन गिल के वर्कलोड की नहीं है कोई चिंता, बल्ले से लगातार गर्दा उड़ा रहा ये बल्लेबाज