EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup 2025: वसीम अकरम की IND vs PAK पर भविष्यवाणी, भारत भले ही ताकतवर, लेकिन पाकिस्तान के पास…


Asia Cup 2025- Wasim Akram on IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ग्रुप ए में हैं. दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. जहां भारत ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से शिकस्त दी. अब इस महामुकाबले पर सभी की नजरें होंगी. कागजों और आंकड़ों पर भारत का पलड़ा काफी ताकतवर नजर आ रहा है. पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने के बाद से उसने खेले गए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 18 में जीत दर्ज की है. भारत इस मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा, लेकिन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि पाकिस्तान जब मौजूदा चैंपियन भारत से भिड़ेगा तो वह शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम होगा. क्योंकि अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीतकर वह आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगा.

वसीम ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, “मुझे लगता है यह एक कड़ा मुकाबला होगा. हां, भारत एक मजबूत टीम है और अगर दोनों टीमों की तुलना खिलाड़ी-वार की जाए तो भारत बेहतर दिखता है, लेकिन पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरा है और अच्छा मुकाबला देगा.” पूर्व कप्तान ने सलमान आगा और माइक हेसन के नेतृत्व में पाकिस्तान के बदलाव का स्वागत किया, लेकिन धैर्य रखने की सलाह भी दी. उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान एक युवा टीम है, जिसके पास अच्छा कप्तान और अच्छा कोच है, लेकिन इस टीम को मजबूत इकाई बनने के लिए समय चाहिए. हम एक मुल्क के तौर पर तुरंत नतीजे चाहते हैं, जो संभव नहीं है.” 

वसीम ने चिंता भी जताई

उन्होंने मोहम्मद हारिस की बल्लेबाजी स्थिति को लेकर चिंता भी जताई. वसीम ने कहा, “मेरे हिसाब से कुछ समस्याएँ हैं, जैसे मोहम्मद हारिस फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं और वह अपने नियमित ओपनिंग स्थान पर भी नहीं खेल रहे. एक ओपनर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करवाना बहुत मुश्किल है.” 59 वर्षीय सुल्तान ऑफ स्विंग वसीम अकरम के अनुसार गेंदबाजी की गहराई भी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने चेतावनी दी, “आप पाँचवें गेंदबाजी विकल्प के तौर पर दो पार्ट-टाइम गेंदबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते. अगर ऐसा करेंगे तो विपक्षी टीम उन पर हमला करेगी.” 

भारत की ताकत की समीक्षा

पाकिस्तान की चुनौतियों को गिनाते हुए अकरम ने भारत की ताकत की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “कुलदीप और वरुण दोनों बेहतरीन हैं. उन्हें पढ़ना आसान नहीं है. कुलदीप पिछले मैच में बेहद सटीक और घातक रहे.” कुलदीप ने यूएई के खिलाफ केवल 7 रन देकर 4 विकेट झटक लिए थे. उनके साथ शिवम दुबे ने भी कातिलाना गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट निकाल लिए थे. हालांकि दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर भारत को होशियार रहना होगा. पाकिस्तान के पास मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाज हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में हैट्रिक के साथ 5 विकेट हॉल भी लिया था. 

हालांकि यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच मई में हुए सैन्य तनाव के बाद पहला टकराव है, जिससे फैंस की भावनाएं उफान पर हैं.  दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान भी इस पर लगा हुआ है. एशिया कप 2025 का छठवां IND vs PAK मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. इस मैच को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स पर जबकि ऑनलाइन सोनी लिव ऐप पर किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर? बैटिंग कोच ने इस नंबर का किया इशारा

च्च च्च च्च! अंग्रेजों ने की रबाडा की बेरहम पिटाई, बिगड़ गया आंकड़ों का हुलिया, दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

BCCI अध्यक्ष की रेस में मियांदाद से भिड़ने वाला क्रिकेटर सबसे आगे, अमेरिका क्रिकेट में  भी रह चुका है डायरेक्टर