EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

T20I में टॉप 10 टीम स्कोर, इंग्लैंड ने 300 का आंकड़ा पार कर हिलाई रिकॉर्ड बुक, भारत को पीछे कर बना नंबर वन


Top 10 Highest T20I Score by Teams: इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बनाकर 300 का आंकड़ा पार किया. ऐसा करने वाली इंग्लैंड दुनिया की तीसरी टीम बनी. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे फिल सॉल्ट, जिन्होंने महज 60 गेंदों पर नाबाद 141 रन ठोके. उनकी पारी में 15 चौकों 8 छक्कों की बरसात हुई. वहीं कप्तान जोस बटलर ने 30 गेंदों पर 83 रन बनाए, जबकि जैकब बेथेल ने 26 रन का योगदान दिया और कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद 41 रन जोड़े. इंग्लैंड की इस बल्लेबाजी तूफान के सामने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बेबस नजर आए. पूरी साउथ अफ्रीकी टीम केवल 158 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने 146 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. 

रिकॉर्ड बुक में इंग्लैंड

इंग्लैंड का यह स्कोर पहली बार किसी फुल मेंबर टीम बनाम फुल मेंबर टीम के मुकाबले में 300 पार करने वाला रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम पर था, टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में 297 रन बनाए थे. अब भारत टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गया है. वहीं तीसरे नंबर पर भी भारत है. टीम इंडिया ने भी साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 2024 में जोहान्सबर्ग में 283 रन जड़े थे.   

वहीं सबसे ज्यादा  सबसे बड़े टी20 इंटरनेशनल स्कोर की बात करें, तो इस सूची में जिम्बाब्वे (344/4 बनाम गाम्बिया) सबसे ऊपर हैं. जबकि नेपाल (314/3 बनाम मंगोलिया) दूसरे नंबर पर है. 

टी20 इंटरनेशनल के शीर्ष 10 बड़े स्कोर

जिम्बाब्वे: 344/4 बनाम गाम्बिया, नैरोबी (रुआराका), 2024

नेपाल: 314/3 बनाम मंगोलिया, हांगझोउ, 2023

इंग्लैंड: 304/2 बनाम साउथ अफ्रीका, मैनचेस्टर, 2025

भारत: 297/6 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024

जिम्बाब्वे: 286/5 बनाम सेशेल्स, नैरोबी (जिम), 2024

भारत: 283/1 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2024

अफगानिस्तान: 278/3 बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019

चेक गणराज्य: 278/4 बनाम तुर्की, इल्फ़ोव काउंटी, 2019

नाइजीरिया: 271/4 बनाम आइवरी कोस्ट, अबुजा, 2024

मलेशिया: 268/4 बनाम थाईलैंड, हांगझोउ, 2023

  • आपको बता दें कि इंग्लैंड के नाम पर ही वनडे क्रिकेट का भी सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 2022 में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाए थे. यह अब तक सबसे बड़ा ODI स्कोर है.

सॉल्ट की विस्फोटक पारी और बिखर गया दक्षिण अफ्रीका

मैच की बात करें तो सॉल्ट की पारी का रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने में सबसे बड़ा हाथ रहा. दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 200+ की स्ट्राइक रेट से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की. पहले ही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके सॉल्ट ने केवल 39 गेंद पर शतक जड़ते हुए नाबाद 141 रन की पारी खेली. जबकि जॉस बटलर ने भी ताबड़तोड़ 30 गेंद में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 83 रन ठोके. इनकी बदौलत इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 304 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पूरी साउथ अफ्रीका टीम बिखर गई.

305 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज मात्र 16.1 ओवर में 158 रन पर सिमट गए. टीम के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. रियान रिकलेटन 20 रन तक ही सीमित रहे, जबकि डोनोवन फेरेरा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23-23 रन का योगदान दिया. ब्योर्म फोर्टन ने 32 रन की पारी खेलकर थोड़ी देर संघर्ष किया. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके, वहीं सैम करन, लियाम डॉसन और विल जैक्स ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

ये भी पढे़ें:-

Asia Cup: बुमराह के 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का चैलेंज, ओमान के खिलाफ पहली गेंद पर आउट, दिखी पाकिस्तान की औकात

IND vs PAK Head to Head: एशिया कप में कितनी बार भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, देखें पूरी लिस्ट

शतक नहीं तो नंगा… मैथ्यू हेडन का चौंकाने वाला बयान, बेटी ग्रेस ने इस खिलाड़ी से की अपील