EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK Head to Head: एशिया कप में कितनी बार भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, देखें पूरी लिस्ट


IND vs PAK Head to Head: एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच सबसे बड़ी रायवलरी में एक मानी जाती है. हालांकि, इस बार मामला थोड़ा अलग है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि फैंस का एक तबका अब भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर गुस्से में है. फिर भी दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी के आयोजनों में एक दूसरे से भिड़ते रहेंगे. भारत और पाकिस्तान मुकाबले में कई बार कुछ यादगार प्रदर्शन हुए हैं. टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारी को बहुत कम लोग भूल सकते हैं. तो आइए, भारत और पाकिस्तान के अब तक के मुकाबले पर एक नजर डालते हैं. IND vs PAK Head to Head How many times India defeated Pakistan in Asia Cup see full list

टेस्ट और वनडे में भारत से आगे है पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की बात करें तो कुल मिलाकर, टेस्ट और वनडे में पाकिस्तान आगे है, जबकि भारत ने छोटे प्रारूप में अपना दबदबा बनाए रखा है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, भारत ने 13 में से नौ मैच जीते हैं और केवल तीन हारे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट तो अब बीते दिनों की बात हो गई, क्योंकि दोनों टीमों ने एक दशक से ज्यादा समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. जहां तक आईसीसी और एसीसी आयोजनों की बात आती है तो ये वनडे या टी20 फॉर्मेट में ही होते हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड (ओवरऑल)

प्रारूप अवधि मैच जीत हार ड्रॉ/ बिना परिणाम सर्वोच्च स्कोर न्यूनतम स्कोर
टेस्ट 1952–2007 59 9 12 38 675 106
एकदिवसीय (ODI) 1978–2025 136 58 73 5 356 79
टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) 2007–2024 13 9 3 1 192 119

एशिया कप टी20 में भारत बनाम पाकिस्तान

एशिया कप के टी20 प्रारूप में वापसी के साथ, आइए भारत और पाकिस्तान के बीच आमने-सामने के मुकाबलों पर एक नज़र डालते हैं. एशिया कप टी20 में, भारत ने तीन में से दो मैच जीते हैं और सिर्फ एक में हार का सामना किया है, लेकिन वह हार पिछले टी20 मुकाबले में मिली थी, जब पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज और मोहम्मद रिजवान के मैच जिताऊ प्रदर्शन की बदौलत भारत को पांच विकेट से हरा दिया था. कुल मिलाकर, पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने तीन जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने दो. 14 सितंबर को सबसे छोटे प्रारूप में भारत और पाकिस्तान का सामना एशिया कप में तीसरी बार होगा.

अवधि मैच जीत हार बिना परिणाम सर्वोच्च स्कोर न्यूनतम स्कोर
2016–2022 3 2 1 0 181 85/5

मैच के अनुसार जीत और हार

टी20 विश्व कप से पहले 2016 में आयोजित पहले एशिया कप टी20 में, भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया और उसे केवल 83 रनों पर ढेर कर दिया. विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी तरफ लगातार विकेट गिरते रहे. 2022 के एशिया कप में, हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए भारत को पाकिस्तान को फिर से 5 विकेट से हराने में मदद की, लेकिन सुपर 4 चरण में, भारत को एक बड़ा झटका लगा जब वह 5 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

तारीख परिणाम अंतर मैदान
27 फ़रवरी 2016 जीत 5 विकेट मीरपुर
28 अगस्त 2022 जीत 5 विकेट दुबई
4 सितम्बर 2022 हार 5 विकेट दुबई

एशिया कप वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान

एशिया कप वनडे में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने 15 में से आठ मैच जीते हैं और पांच हारे हैं. पिछले पांच मुकाबलों में से चार में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि एक बार पाकिस्तान ने 2014 में जीत हासिल की थी.

अवधि (Span) मैच जीते हारे बिना परिणाम (NR) सर्वोच्च स्कोर (HS) न्यूनतम स्कोर (LS)
1984–2023 15 8 5 2 356 169

एक-एक मैच में भारत का परिणाम

तारीख परिणाम अंतर स्थान
13 अप्रैल 1984 जीत 54 रन शारजाह
31 अक्टूबर 1988 जीत 4 विकेट ढाका
7 अप्रैल 1995 हार 97 रन शारजाह
20 जुलाई 1997 बिना परिणाम कोलंबो
21 जुलाई 1997 मैच रद्द कोलंबो
3 जून 2000 हार 44 रन ढाका
25 जुलाई 2004 हार 59 रन कोलंबो
26 जून 2008 जीत 6 विकेट कराची
2 जुलाई 2008 हार 8 विकेट कराची
19 जून 2010 जीत 3 विकेट डंबुला
18 मार्च 2012 जीत 6 विकेट मीरपुर
2 मार्च 2014 हार 1 विकेट मीरपुर
19 सितम्बर 2018 जीत 8 विकेट दुबई
23 सितम्बर 2018 जीत 9 विकेट दुबई
2 सितम्बर 2023 बिना परिणाम पल्लेकेले
10 सितम्बर 2023 जीत 228 रन कोलंबो

ये भी पढ़ें…

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा टाइटल स्पॉन्सर, धूमल ने दिए संकेत

पाकिस्तान का नाम ही मिटा दिया, इस IPL फ्रेंचाइजी ने भारत-पाक मैच से पहले कर दिया बड़ा कांड

Asia Cup: तो इस वजह से भारत से हार जाता है पाकिस्तान, पूर्व पाक कप्तान ने खोला राज