हारिस का अर्धशतक और पाक ने ओमान को दिया 161 रन का लक्ष्य, सइम अयूब की किस्मत खबरा } Asia Cup Haris half century Pakistan set a target of 161 runs for Oman Saim Ayub bad luck
Asia Cup: मोहम्मद हारिस की 66 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 के अपने पहले मैच में शुक्रवार को ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 160 रन बनाये. हारिस ने 43 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़ने के अलावा साहिबजादा फरहान (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 85 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने तीन-तीन विकेट चटकाए. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन फैसल ने मैच की दूसरी गेंद पर सैम आयुब को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज कर ओमान को शानदार शुरुआत दिलाई. Asia Cup Haris half century Pakistan set a target of 161 runs for Oman Saim Ayub bad luck
दूसरी गेंद पर पाक ने गंवाई पहली विकेट
अगले ओवर में ही शकील अहमद की गेंद पर कलीम ने फरहान का आसान कैच टपकाकर जीवनदान दिया. ओमान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पावरप्ले में बड़ा शॉट खेलने से रोके रखा लेकिन फरहान ने छठे ओवर में आमिर के खिलाफ चौका लगाया, जबकि हारिस ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रनगति को तेज किया. पाकिस्तान ने ओवर से 16 रन बटोरे जिससे पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 47 रन हो गया. फरहान ने अगले ओवर में मोहम्मद नदीम के खिलाफ दो रन चुराकर हारिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
हारिस के अलावा नहीं चली किसी पाकिस्तानी का बल्ला
हारिस ने समय श्रीवास्तव के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ने के बाद सुफियान महमूद के खिलाफ छक्के के साथ 32 गेंद में टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. आमिर ने 11वें ओवर में अपनी ही गेंद पर फरहान के कैच को पकड़कर पवेलियन की राह दिखाने के बाद अपने अगले ओवर में लगातार गेंदों पर मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अगा को चलता किया. हारिस रिवर्स स्वीप की कोशिश में गेंद को विकेट पर खेल गये जबकि अगा फुलटॉस गेंद पर आसान कैच देकर आउट हुए. शाह फैसल ने हसन नवाज (नौ रन) को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. आखिरी ओवरों में हसन नवाज ने 10 गेंद में 19 जबकि फखर जमां ने 16 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 रन तक पहुंचाया.
तनवीर अहमद हो रहे बुरी तरह ट्रोल
इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उठाया जा रहा है. इस पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान के ओपनर मैच से पहले कहा था कि पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ऐसे बैटर हैं जो जसप्रीत बुमराह की छह गेंद पर छह छक्के लगा सकते हैं. अयूब जब गोल्डन डक का शिकार हुए तो तनवीर इंडियन फैंस के निशाने पर थे. लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और पाकिस्तानी टीम के लिए भी अजीब-अजीब टिप्पणी की. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के सामने पाकिस्तान की टीम कितने देर टिक पाती है.
ये भी पढ़ें…
IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा टाइटल स्पॉन्सर, धूमल ने दिए संकेत
पाकिस्तान का नाम ही मिटा दिया, इस IPL फ्रेंचाइजी ने भारत-पाक मैच से पहले कर दिया बड़ा कांड
Asia Cup: तो इस वजह से भारत से हार जाता है पाकिस्तान, पूर्व पाक कप्तान ने खोला राज