Asia Cup: बुमराह के 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का चैलेंज, ओमान के खिलाफ पहली गेंद पर आउट, दिखी पाकिस्तान की औकात
Asia Cup: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर रविवार का दिन बेहद खास है. इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबल होने वाला है. पाकिस्तानियों को अपनी टीम पर बहुत भरोसा है और वे लगातार उटपटांग बयान दे रहे हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक खुली चुनौती दी थी कि उनकी टीम का ओपनर सैम अयूब (Saim Ayub) बुमराह के एक ओवर मे 6 छक्के लगाने का मादा रखता है. हालांकि ओमान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में अयूब की औकात की पोल खुल गई. यह सलामी बल्लेबाज पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुआ और मुंह लटकाए पेवेलियन की ओर लौट गया. Asia Cup challenge to hit 6 sixes in Bumrah over out on first ball against Oman humiliation for pakistan
एक गेंद भी नहीं झेल पाए सैम अयूब
अब तनवीर के बयान पर भारतीय फैंस मजे ले रहे हैं. पाकिस्तान ने अपने पहले एशिया कप मुकाबले में ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान का सलामी बल्लेबाज सैम अयूब पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गया. फैंस को मजे लेने का मौका मिल गया. सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि जो बल्लेबाज ओमान के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गया, क्या वह बुमराह का सामना कर पाएगा. 6 छक्के लगाना तो दूर की बात है. ओमान जैसी टीम के आगे पाकिस्तान संघर्ष करता दिखा.
तनवीर अहमद की हो रही जमकर खिंचाई
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद ने भारत के खिलाफ एक बड़ी चुनौती पेश की थी. तनवीर ने कहा था कि पाकिस्तान के युवा ओपनर सैम अयूब भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाने में सक्षम हैं. यह एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया है. जब, सैम अयूब ओमान के खिलाफ मैदान पर आए तो सभी की नजरें उन्हीं पर थी, लेकिन यह बल्लेबाज पहली गेंद ही नहीं झेल पाया. भारतीय फैंस का कहना है कि इस बार भी पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ेगा. टीम की मजबूती पर गौर करें तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत मिलेगी. भारत का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारत मौजूदा टी20 विश्व कप और एशिया कप विजेता है.
बाबर-रिजवान के रहते भी भारत ने पाक को रौंदा
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के टीम में रहने के बावजूद भी भारत ने कई बार पाकिस्तान को शर्मिंदा किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत आसानी से पाकिस्तान को हरा देगा, जो अभी उनके बिना खेल रहा है. भारतीय प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर पाकिस्तानी टीम और खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि बुमराह के ओवर में अयूब को पहले कम से कम तीन गेंदों पर टिकने की कोशिश करनी चाहिए. फैंस यह भी पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने यूएई के खिलाफ बुमराह की यॉर्कर नहीं देखी? फैंस यह भी कह रहे हैं कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हार चुके पाकिस्तान को भारत को चुनौती देते देख उन्हें हंसी आती है.
ये भी पढ़ें…
IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा टाइटल स्पॉन्सर, धूमल ने दिए संकेत
पाकिस्तान का नाम ही मिटा दिया, इस IPL फ्रेंचाइजी ने भारत-पाक मैच से पहले कर दिया बड़ा कांड
Asia Cup: तो इस वजह से भारत से हार जाता है पाकिस्तान, पूर्व पाक कप्तान ने खोला राज