Asia Cup: भारत के बहु-प्रारूप खिलाड़ियों को अगले कुछ हफ्तों में लाल और सफेद गेंद के क्रिकेट के बीच लगातार अभ्यास करना होगा. जहां एक ओर भारतीय टीम एशिया कप 2025 में खेलने लिए तैयार है, वहीं भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज भी ज्यादा दूर नहीं है. इस वजह से टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम एशिया कप से इतर यूएई में सफेद और लाल दोनों गेंदों के लिए प्रशिक्षण लेंगे. शुभमन गिल एंड कंपनी एशिया कप 2025 के दौरान टेस्ट और टी20 में तालमेल बिठाएगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजरें 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप खिताब पर होंगी. यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम है. Shubman Gill and Company practice red ball during Asia Cup reason is very special
Asia Cup खिताब बरकरार रखने उतरेगा भारत
इस बीच, एक ओर भारतीय टीम पर एक और खिताब अपने नाम करने की जिम्मेदारी होगी, वहीं कई लोगों की नजरें एशिया कप 2025 के बाद भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज पर टिकी होंगी. अगर भारत फाइनल खेलता है, तो टूर्नामेंट और भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों के बीच केवल 4 दिन का अंतराल होगा. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे और सीरीज खेलने की दौड़ में शामिल होंगे. इनसाइडस्पोर्ट को पता चला है कि भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी एशिया कप के दौरान लाल गेंद से भी अभ्यास करेंगे.
7 DAYS. 8 NATIONS. 1 CUP. 🔥
The giants of Asia are ready for the continental clash, and the roar starts NOW! 🏏💥#DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/6yCRbEqAPq
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 2, 2025
Asia Cup फाइनल के 4 दिन बाद ही शुरू होगा टेस्ट
कई प्रारूपों में तालमेल बिठाना क्रिकेट की नई सच्चाई है और भारतीय सितारों के लिए यह कोई साधारण अनुभव नहीं है. गिल एंड कंपनी ने भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज की तैयारी के लिए आईपीएल 2025 के दौरान लाल गेंद से अभ्यास किया था. हालांकि एक बहु-देशीय टूर्नामेंट में ऐसा करना मुश्किल काम है, लेकिन यह कार्यक्रम की मांग है. भारत 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. ये मैच अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जाएंगे और भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे. भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में रुतुराज गायकवाड़ ने 184 रनों की पारी खेल लगातार दूसरा शतक जड़ा और एन जगदीशन ने भी शतक जड़ा है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
कप्तान : सूर्यकुमार यादव.
उपकप्तान : शुभमन गिल.
बल्लेबाज/ऑलराउंडर : अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह.
विकेटकीपर : जितेश शर्मा और संजू सैमसन.
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें…
गौतम गंभीर की कोचिंग में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, सफेद गेंद में गाड़े हैं झंडे
BCCI ने टाइटल स्पॉसरशिप के लिए तय किया बेस प्राइस, 400 करोड़ से ज्यादा की होगी कमाई
Amit Mishra Retirement: IPL ने चमकाई किस्मत, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया निराश; अमित मिश्रा का खुलासा