Asia Cup 2025: UAE ने घोषित की 17 सदस्यीय टीम, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, भारत से होगा पहला मुकाबला
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से अबू धाबी में होने जा रही है, और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम टीम की कमान संभालेंगे. यूएई को ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और ओमान जैसी मजबूत टीमों के साथ रखा गया है. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा.
भारत से होगा पहला मुकाबला
UAE का अभियान बेहद कठिन चुनौती से शुरू होगा. टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान जैसी क्रिकेट दिग्गज टीमों के साथ ओमान भी मौजूद है. ग्रुप-ए से दो शीर्ष टीमें सुपर-4 चरण में क्वालीफाई करेंगी. सुपर-4 के मुकाबले 20 से 26 सितंबर तक खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा.
यूएई के लिए पहला मैच ही टक्कर का होगा क्योंकि भारत की टीम टी20 प्रारूप में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है. हालांकि घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर यूएई उलटफेर करना चाहेगा.
टीम में दो नए चेहरे शामिल
यूएई की एशिया कप टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें तेज गेंदबाज मतीउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह का नाम शामिल है. ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी20 त्रिकोणीय सीरीज में नहीं थे, लेकिन अब एशिया कप के लिए चुने गए हैं.
बाकी टीम का चयन टी20I त्रिकोणीय सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों से ही किया गया है. टीम में संतुलन बनाने के लिए युवा बल्लेबाजों और अनुभवी गेंदबाजों का मिश्रण शामिल है. कप्तान मोहम्मद वसीम के साथ अलीशन शराफू और आर्यंश शर्मा जैसे बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी, वहीं जुनैद सिद्दीकी और मोहम्मद जवदुल्लाह जैसे गेंदबाज टीम की गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेंगे.
यूएई का ग्रुप स्टेज का कार्यक्रम
एशिया कप में यूएई के मुकाबले बेहद अहम होंगे. टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है:
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई, दुबई
- 15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान, अबू धाबी
- 17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई, दुबई
इन मुकाबलों के बाद तय होगा कि यूएई सुपर-4 में जगह बना पाएगा या नहीं. टीम के खिलाड़ी घरेलू मैदान पर खेलने का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.
यूएई की एशिया कप 2025 टीम: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशन शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी’सूज़ा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद ज़ोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान.
ये भी पढ़ें-
25 साल के करियर का अंत, भारतीय लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
ED ने शिखर धवन को भेजा नोटिस, ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पुछताछ के लिए बुलाया
IPL को लगा GST का बड़ा झटका, फैंस की जेब पर पड़ेगा असर, इतने महंगे हुए टिकट