EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

25 साल के करियर का अंत, भारतीय लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा


Amit Mishra Retirement: भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद लेग-स्पिनरों में शुमार अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने गुरुवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. लगभग 25 साल लंबे करियर में उन्होंने अपने हुनर, जज्बे और मेहनत से भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए. चोटों से जूझने और युवाओं को अवसर देने की सोच ने उन्हें यह बड़ा फैसला लेने के लिए प्रेरित किया. मिश्रा ने अपने भावुक बयान में कहा कि क्रिकेट ने उन्हें अनगिनत यादें दी हैं और अब वे भविष्य में इस खेल से अलग-अलग भूमिकाओं में जुड़े रहना चाहते हैं.

मिश्रा का इंटरनेशनल करियर

अमित मिश्रा का करियर हमेशा संघर्ष और निरंतरता से जुड़ा रहा. उन्होंने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में प्रभावी गेंदबाजी कर सबका ध्यान खींचा. मिश्रा को अक्सर “बैकअप स्पिनर” की भूमिका में देखा गया, लेकिन हर बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि वे किसी भी टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में मिश्रा ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण जीतों में योगदान दिया. उनकी गुगली और टर्न होती गेंदों ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया. वनडे और टी20 में भी उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा, जहां उन्होंने सीमित अवसरों के बावजूद खुद को साबित किया.

IPL में चमकते सितारे

अगर अमित मिश्रा के करियर की बात IPL के बिना की जाए तो यह अधूरी होगी. इंडियन प्रीमियर लीग में मिश्रा को एक अलग पहचान मिली. वे उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली है और वह भी तीन बार, जो अब तक का रिकॉर्ड है.

दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने कई मैचों में अकेले दम पर जीत दिलाई. उनके आंकड़े बताते हैं कि वे सिर्फ एक स्पिनर नहीं बल्कि एक रणनीतिक गेंदबाज थे, जो हर परिस्थिति में कप्तान का भरोसा जीत सकते थे. आईपीएल ने उन्हें युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और आदर्श के रूप में स्थापित किया.

भावुक विदाई और धन्यवाद

अपने संन्यास की घोषणा करते समय अमित मिश्रा भावुक नजर आए. उन्होंने कहा “ये 25 साल मेरे जीवन के सबसे यादगार रहे हैं. मैं BCCI, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सपोर्ट स्टाफ, अपने साथियों और परिवार का आभारी हूं. खासकर उन फैन्स का धन्यवाद, जिनका प्यार और समर्थन हर जगह मेरे साथ रहा. क्रिकेट ने मुझे अनमोल यादें और सीख दी हैं, जिन्हें मैं जीवनभर संजोकर रखूंगा.”

उनके शब्दों से साफ झलकता है कि क्रिकेट उनके लिए सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि जीवन का अहम हिस्सा रहा है. मिश्रा ने यह भी कहा कि वे आगे भी क्रिकेट से जुड़े रहेंगे और युवाओं को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे.

नई भूमिका में दिखेंगे अमित मिश्रा

संन्यास के बाद भी अमित मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि वे क्रिकेट से दूरी नहीं बनाने वाले. वे कोचिंग, कमेंट्री और मेंटरशिप जैसी भूमिकाओं में सक्रिय रहेंगे. साथ ही, वे सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहेंगे और अपने अनुभव साझा करते रहेंगे.

उनकी यह सोच दर्शाती है कि वे सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि उसके बाहर भी क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सुकून की बात है कि उनका प्रिय स्पिनर नई भूमिका में हमेशा नजर आएगा.

ये भी पढ़ें-

IPL को लगा GST का बड़ा झटका, फैंस की जेब पर पड़ेगा असर, इतने महंगे हुए टिकट

ED ने शिखर धवन को भेजा नोटिस, ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पुछताछ के लिए बुलाया

मेरा काम प्रदर्शन करना… टीम इंडिया में वापसी पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान