क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच स्टेडियम में जाकर देखना हमेशा से एक रोमांचक अनुभव रहा है. लेकिन अब यह जुनून और महंगा हो गया है. सरकार ने जीएसटी (GST) दरों में संशोधन करते हुए आईपीएल और अन्य प्रीमियम खेल आयोजनों के टिकट पर कर की दर 28% से बढ़ाकर सीधे 40% कर दी है. इस बदलाव से क्रिकेट फैंस की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है. (IPL got big blow due to GST)
IPL टिकट पर नया GST ढांचा
पहले आईपीएल टिकटों पर 28% जीएसटी लगता था. उदाहरण के लिए, यदि कोई दर्शक 1000 रुपये का टिकट खरीदता था तो उस पर 280 रुपये टैक्स जुड़ता और कुल टिकट कीमत 1280 रुपये हो जाती. लेकिन अब 40% की दर से यह टैक्स बढ़कर 400 रुपये हो गया है. यानी वही टिकट अब 1400 रुपये में मिलेगा. इस तरह दर्शकों को हर 1000 रुपये पर 120 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे.
अलग-अलग टिकट कीमतों पर असर
नई जीएसटी दर का असर हर श्रेणी के टिकट पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
- 500 रुपये का टिकट अब 700 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 640 रुपये का पड़ता था.
- 1000 रुपये का टिकट अब 1400 रुपये में मिलेगा, पहले यह 1280 रुपये का होता था.
- 2000 रुपये का टिकट अब 2800 रुपये का हो जाएगा, जो पहले 2560 रुपये का था.
स्पष्ट है कि टिकट की मूल कीमत चाहे जितनी हो, टैक्स के कारण दर्शकों को अतिरिक्त 10% बोझ उठाना पड़ेगा.
सामान्य क्रिकेट मैच और फिल्मों पर राहत
दिलचस्प बात यह है कि यह भारी टैक्स सिर्फ आईपीएल और कुछ अन्य हाई-वैल्यू स्पोर्ट्स इवेंट्स पर ही लागू होगा. सामान्य क्रिकेट मैचों के टिकट पर जीएसटी की दर पहले की तरह 18% ही रहेगी. इसका मतलब यह है कि घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज देखने वाले दर्शकों पर यह बोझ नहीं पड़ेगा.
वहीं दूसरी ओर, सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब 100 रुपये तक की फिल्म टिकट पर केवल 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले 12% था. हालांकि 100 रुपये से ऊपर की टिकटों पर पहले की तरह 18% जीएसटी ही लागू रहेगा.
खेल और विलासिता सेवाओं की नई परिभाषा
सरकार ने इस बार जीएसटी सुधार को ‘गैर-जरूरी और लक्जरी खर्च’ से जोड़ दिया है. आईपीएल को अब उसी श्रेणी में रखा गया है जिसमें कैसीनो, रेस क्लब और लग्ज़री सामान आते हैं. यानी सरकार ने मैच देखने को मनोरंजन और शौक की चीज़ मानते हुए इसे विलासिता सेवाओं में गिना है.
इसका सीधा असर आम क्रिकेट प्रेमियों पर पड़ेगा, जिनके लिए अब स्टेडियम जाकर आईपीएल का मैच देखना पहले से कहीं ज्यादा महंगा साबित होगा. इसमें न केवल टिकट की कीमत, बल्कि ऑनलाइन बुकिंग चार्ज और स्टेडियम के अतिरिक्त खर्च भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
श्रीलंका को पहले मैच में मिली जीत, जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20I में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
मेरा काम प्रदर्शन करना… टीम इंडिया में वापसी पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान
पहले आरोप फिर सफाई, इरफान पठान का हुक्का विवाद पर यू टर्न, धोनी के लिए कही बड़ी बात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.