EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कैप्टन कूल’ ने खोया आपा, मैदान पर दी गालियां, CSK के पूर्व गेंदबाज ने किया खुलासा


क्रिकेट जगत में एमएस धोनी (MS Dhoni) को हमेशा ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है. मैदान पर उनका धैर्य और शांत स्वभाव हर किसी को प्रभावित करता है. लेकिन, पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आइकन धोनी भी कभी-कभी गुस्सा कर बैठते हैं. ऐसा ही एक वाकया तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने याद किया, जब धोनी ने मैच के दौरान उन पर नाराजगी जताई और यहां तक कि गालियां भी दीं. यह घटना चैंपियंस लीग टी20 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले की है. (MS Dhoni Lost His Temper Revealed by Mohit Sharma)

CLT20 2014 में हुई थी अनोखी घटना

मोहित शर्मा ने बताया कि उस मैच के दौरान एमएस धोनी ने गेंदबाजी के लिए ईश्वर पांडे को बुलाया था, लेकिन उन्होंने यह समझा कि कप्तान ने उन्हें संकेत दिया है. वह दौड़ते हुए रन-अप पर आ गए. तभी धोनी ने उन्हें रोका और कहा कि उन्होंने उन्हें नहीं, बल्कि ईश्वर पांडे को बुलाया था. लेकिन, अंपायर ने नियम का हवाला देते हुए कहा कि चूंकि मोहित रन-अप शुरू कर चुके हैं, इसलिए अब उन्हें ही गेंद डालनी होगी. इसी बात पर धोनी ने अपना आपा खो दिया और मोहित शर्मा पर गुस्से में कुछ कड़े शब्द भी कहे.

पहली ही गेंद पर लिया बड़ा विकेट

गुस्से के इस माहौल में मोहित शर्मा ने जब गेंदबाजी शुरू की तो उनकी पहली ही गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान का बड़ा विकेट मिला. विकेट लेने के बाद भी धोनी का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. CricTracker से बातचीत करते हुए मोहित शर्मा ने हंसते हुए बताया “मैंने यूसुफ भाई का विकेट पहली ही गेंद पर लिया. सभी जश्न मना रहे थे, लेकिन धोनी भाई अब भी मुझ पर गुस्सा कर रहे थे और मुझे सुनाते जा रहे थे.”

धोनी से कई गुर सीखे 

मोहित शर्मा का मानना है कि धोनी के साथ खेलते हुए उन्होंने खेल की बारीकियां समझीं. उन्होंने कहा कि धोनी भले ही गुस्से में रहे हों, लेकिन टीम के हर खिलाड़ी को उनसे सीखने का मौका मिलता था. कप्तान धोनी खिलाड़ियों को हमेशा यह सिखाते थे कि मुश्किल परिस्थिति में भी संयम बनाए रखना कितना ज़रूरी है.

मोहित शर्मा का करियर 

36 साल के मोहित शर्मा ने भारत के लिए 26 वनडे मैचों में 31 विकेट और 8 टी20 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, आईपीएल में वह अब तक 120 मुकाबले खेल चुके हैं और 134 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अपने करियर को लेकर मोहित का कहना है कि वह अब लंबी योजना नहीं बनाते. उन्होंने कहा “मैं अब सिर्फ अगले मैच के बारे में सोचता हूं. दो दिन, चार दिन, एक हफ्ता… बस. लंबी योजना बनाने से चीजें उलझ जाती हैं. भविष्य में क्या होगा, यह वक्त ही बताएगा.”

ये भी पढ़ें-

वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर फिर उठे सवाल, राजस्थान के इस खिलाड़ी के बयान ने मचाया बवाल

Asia Cup 2025: गिल के आने से संजू सैमसन की जगह पर संकट, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान