ICC ODI Rankings: ऑलराउंडर रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, जिम्बाब्वे का खिलाड़ी बना नंबर वन, देखते रहा गए दिग्गज
आईसीसी (ICC) ने नई मेन्स ODI ऑलराउंडर रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी दोनों को झटका लगा है, जबकि जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है. श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ने और विकेट हासिल करने के बाद रजा को इस सफलता का तोहफा मिला है. रेटिंग प्वॉइंट्स के लिहाज से रजा अब 302 अंकों पर पहुंच गए हैं और उन्होंने अफगान जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है.(ICC ODI Rankings)
सिकंदर रजा की शानदार छलांग
जिम्बाब्वे के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आईसीसी रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया है. रजा ने हरारे में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दो अर्धशतक जड़े और गेंदबाजी में भी योगदान दिया. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें 302 रेटिंग प्वॉइंट्स तक पहुंचा दिया है. इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ जिम्बाब्वे ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक हैं.
अफगान सितारों को झटका
नए अपडेट में अफगानिस्तान के दोनों स्टार ऑलराउंडरों की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. अजमतुल्लाह उमरजई, जो पहले नंबर पर थे, अब एक पायदान नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं मोहम्मद नबी, जो लंबे समय तक टॉप पर बने रहे थे, अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं. नबी की रेटिंग घटकर 292 पर आ गई है. अफगानिस्तान के लिए यह गिरावट निश्चित तौर पर चिंता का विषय होगी क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में टीम को कई मैच जिताए हैं.
टॉप-10 में न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में सबसे खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड के तीन ऑलराउंडर टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे. माइकल ब्रेसवेल पांचवें स्थान पर मजबूती से टिके हुए हैं, वहीं मिचेल सेंटनर एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा युवा सनसनी रचिन रवींद्र ने दो पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में एंट्री कर ली है. रचिन 10वें स्थान पर आकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं. यह न्यूजीलैंड क्रिकेट की मजबूती और उनकी ऑलराउंडर डेप्थ को दर्शाता है.
भारतीय स्टार रवींद्र जडेजा की बढ़त
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 9वें स्थान पर बरकरार हैं. हालांकि उन्होंने हाल ही में ज्यादा ODI नहीं खेले, फिर भी उनकी निरंतरता और पिछले प्रदर्शन ने उन्हें टॉप-10 में बनाए रखा है. खास बात यह है कि गेंदबाजी रैंकिंग में भी जडेजा को फायदा हुआ है. वह बिना खेले ही एक पायदान ऊपर चढ़कर अब 8वें स्थान पर आ गए हैं. भारतीय टीम के लिए यह राहत की खबर है कि उनका सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर अभी भी टॉप रैंकिंग में जगह बनाए हुए है.
गेंदबाजी रैंकिंग में भी बदलाव
केवल ऑलराउंडर ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी रैंकिंग में भी बड़े बदलाव हुए हैं. श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षाना पहले स्थान से खिसककर अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. केशव महाराज अब अकेले शीर्ष पर काबिज हैं. वहीं, वानिन्दु हसरंगा को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब 9वें स्थान पर हैं. इस बीच जडेजा 8वें स्थान पर पहुंचकर भारत की ओर से टॉप-10 में एकमात्र प्रतिनिधि बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
बेंगलुरु भगदड़ पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिंदगी आपको ऐसे दिन के लिए…
कैप्टन कूल’ ने खोया आपा, मैदान पर दी गालियां, CSK के पूर्व गेंदबाज ने किया खुलासा
वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर फिर उठे सवाल, राजस्थान के इस खिलाड़ी के बयान ने मचाया बवाल