एशिया कप में जगह नहीं, तो अब इस मैच में साथ खेलेंगे श्रेयस और यशस्वी, टीम इंडिया में एंट्री के लिए लगाएंगे जोर
Duleep Trophy 2025 Semifinal- Shreyas Iyer and Yashasvi Jaiswal: श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर गुरुवार से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र की तरफ से मध्य क्षेत्र के खिलाफ उतरेंगे. ये तीनों ही खिलाड़ी एशिया कप के लिए भारतीय टीम से नजरअंदाज किए गए हैं. लेकिन आगामी सीरीज के लिए दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर ये तीनों भारतीय टीम में वापसी का दावा मजबूत करने की करना चाहेंगे. अय्यर एशिया कप टीम में नहीं चुने गए, लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाकर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू और विदेशी सीरीज से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे. वहीं, जायसवाल टेस्ट टीम में जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन सीमित ओवरों की टीम में वह पहली पसंद नहीं हैं और ऐसे में दलीप ट्रॉफी उनके लिए लाल गेंद में लय बनाए रखने का मौका होगी.
आईपीएल 2025 में श्रेयस ने पंजाब किंग्स के लिए 17 मैचों में 50.33 की औसत और 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली. अय्यर जरूर भारत की नीली जर्सी वाली टीम का सदस्य बनने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. वहीं कप्तान शार्दुल ठाकुर भी अपने हालिया खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे. इनके साथ ही यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की रेड बॉल टीम के स्थायी भले हों, लेकिन अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज सीरीज से पहले वे अपने प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश जरूर करेंगे. इसके साथ ही वे भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी अपना दावा रखना चाहेंगे.
मध्य क्षेत्र में कौन होगा तारणहार
पश्चिम क्षेत्र की टीम में रुतुराज गायकवाड़ और तनुश कोटियन जैसे खिलाड़ी भी चयनकर्ताओं की नजरों में आने की उम्मीद करेंगे. दूसरी ओर, मध्य क्षेत्र की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल पर होगी, बशर्ते वह कमर की चोट से उबर जाएं. जुरेल क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार, दानिश मालेवार और शुभम शर्मा ने बड़े शतक जमाए थे. टीम की गेंदबाजी इकाई में हर्ष दुबे, खलील अहमद और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज शामिल हैं, जो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं.
दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर-दक्षिण क्षेत्र आमने-सामने
इसके अलावा दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र आमने-सामने होंगे. दक्षिण क्षेत्र को कप्तान तिलक वर्मा, तेज गेंदबाज वैसाख विजयकुमार और स्पिनर आर साई किशोर की कमी खलेगी. ऐसे में एन जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल और सलमान निजार पर टीम की बल्लेबाजी का भार रहेगा. वहीं उत्तर क्षेत्र की टीम भी कमजोरियों से जूझ रही है, क्योंकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा एशिया कप के कारण उपलब्ध नहीं होंगे. इस स्थिति में टीम की उम्मीदें आयुष बडोनी और कप्तान अंकित कुमार पर टिकी रहेंगी.
ये भी पढ़ें:-
299 रन पर दो बार आउट होने वाला दुनिया का एकमात्र क्रिकेटर, बदनसीब की ट्रिपल सेंचुरी केवल 1 रन से चूकी
BCCI के ‘किंग’ हैं विराट! फिटनेस टेस्ट के लिए रोहित को बेंगलुरू में रगड़ा, तो कोहली के लिए शाही व्यवस्था
ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को केवल हराया नहीं- ये पांच शर्मनाक रिकॉर्ड भी दे मारे