EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर फिर उठे सवाल, राजस्थान के इस खिलाड़ी के बयान ने मचाया बवाल


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के इस सीजन में कई नए चेहरों ने धमाल मचाया. इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने. अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने बल्लेबाजी से ऐसा कमाल किया कि हर तरफ उनके टैलेंट की चर्चा होने लगी. लेकिन मैदान पर शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी उम्र को लेकर भी सवाल उठने लगे. दरअसल, वैभव के बारे में कहा जा रहा है कि वह महज 14 साल के हैं और इतनी कम उम्र में उन्होंने आईपीएल में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी नीतीश राणा का बयान सामने आया है, जिसने इस चर्चा को और हवा दे दी है. (Nitish Rana Statement on Vaibhav Suryavanshi Age)

38 गेंदों पर शतक से मचाया तहलका

वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन में सबको चौंकाते हुए 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेली. इस पारी ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाला बल्लेबाज बना दिया. उनकी इस उपलब्धि ने क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया. जहां कुछ लोग उनके खेल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या सचमुच उनकी उम्र 14 साल ही है.

नितीश राणा का मजाकिया बयान

हाल ही में खत्म हुए दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में वेस्ट दिल्ली लायंस की कप्तानी करने वाले नितीश राणा ने एक इंटरव्यू में वैभव सूर्यवंशी पर प्रतिक्रिया दी. जब उनसे पूछा गया कि वह राजस्थान रॉयल्स के अपने साथियों के बारे में कुछ अनजाना राज बताएं, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा “क्या वैभव सच में 14 साल का है या नहीं?” 

राणा का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, यह साफ है कि उन्होंने यह बात मजाक में कही, लेकिन इसने वैभव की उम्र को लेकर उठ रही अटकलों को और बढ़ा दिया.

बीसीसीआई का बोन टेस्ट 

वैभव की उम्र को लेकर यह विवाद नया नहीं है. जब वह महज साढ़े 8 साल के थे, तब बीसीसीआई ने उनका बोन टेस्ट करवाया था, ताकि उनकी वास्तविक उम्र की पुष्टि हो सके. उस समय आई रिपोर्ट पूरी तरह से संतोषजनक थी और उसमें कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई थी. यही कारण है कि वह अब तक सभी आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में बेझिझक हिस्सा लेते आए हैं. बावजूद इसके, उनके असाधारण टैलेंट और उपलब्धियों की वजह से लोगों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि इतनी कम उम्र में कोई खिलाड़ी इतने परिपक्व अंदाज में कैसे खेल सकता है.

अंडर-19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर

IPL 2025 खत्म होने के बाद वैभव सूर्यवंशी अब भारतीय अंडर-19 टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. सितंबर महीने में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं, जहां भारत को तीन यूथ वनडे और दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस सीरीज में वैभव के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी, क्योंकि यह उनके करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है. अगर वह यहां भी शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो न सिर्फ उनकी उम्र को लेकर होने वाली चर्चाएं थम जाएंगी बल्कि उन्हें भविष्य का सुपरस्टार मानने वालों की लिस्ट और लंबी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: गिल के आने से संजू सैमसन की जगह पर संकट, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025: ‘X-फैक्टर’ की वजह से  कुलदीप यादव के साथ होगा धोखा, पूर्व खिलाड़ी ने जताई आशंका

Asia Cup 2025: पाकिस्तान नहीं इस टीम से होगा खतरा, इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी