R Ashwin in talks with Cricket Australia to play in BBL: रविचंद्रन अश्विन अपने रिटायरमेंट के बाद भी लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को टाटा-बाय-बाय कहने के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है. उनके शब्दों में वे अब दुनिया भर की लीगों में खोजकर्ता बनेंगे. पहले उनके बारे में खबर आई कि वे ILT20 में हिस्सा लेने के लिए उसके प्रायोजकों के संपर्क में हैं. अब अश्विन के बारे में खबर है कि वह बिग बैश लीग (BBL) में खेलने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से बातचीत कर रहे हैं. अगर यह डील आगे बढ़ती है तो वह ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग में खेलने वाले पहले सीनियर भारतीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे. यह कदम दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बातचीत लीग के आने वाले सीजन के लिए चल रही है. BBL 2026 की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी, ऐसे में ज्यादातर टीमें पहले ही अपने स्क्वॉड लगभग पूरा कर चुकी हैं और प्री-सीजन ड्राफ्ट्स में बजट खर्च कर चुकी हैं. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अश्विन को शामिल करने का रास्ता खोज रही है. अश्विन के लिए विशेष विकल्प निकालने की चर्चा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन और टीमों दोनों से चर्चा की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस चरण पर सभी आठ टीमें उन्हें साइन कर सकती हैं. लेकिन माना जा रहा है कि वह मेलबर्न स्टार्स या मेलबर्न रेनेगेड्स को प्राथमिकता दे सकते हैं.
अश्विन की लिए विशेष व्यवस्था कर सकता है BBL
अश्विन को खिलाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रति मैच भुगतान की भी व्यवस्था कर सकता है. पिछले समय में ऐसे उदाहरण रहे हैं जब ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़े खिलाड़ियों को प्रति मैच भुगतान किया गया था. उदाहरण के लिए, डेविड वॉर्नर को करीब दो सीजन पहले हर BBL मैच के लिए लगभग 80,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिले थे. अगर अश्विन का मामला वहां तक जाता है, तो उनके साथ अतिरिक्त ब्रांड डील्स और एंडोर्समेंट भी जुड़ सकते हैं. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अश्विन BBL में कोचिंग रोल्स को भी एक्सप्लोर करना चाहते हैं और रिटायरमेंट के बाद भी सीखने और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं.
अश्विन को जोड़ने से BBL की लोकप्रियता बढ़ेगी
BBL दुनिया के सबसे बड़े विदेशी सितारों को आकर्षित नहीं कर पाता. ऐसे में एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का जुड़ना, जिसने न केवल विश्व कप बल्कि कई आईपीएल खिताब भी जीते हैं, लीग की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा करेगा. इससे न केवल दक्षिण एशियाई बाजार में, बल्कि वैश्विक टी20 लीग परिदृश्य में भी BBL की स्थिति मजबूत हो सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने वेबसाइट को बताया, “अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी का यहां BBL में आना कई स्तरों पर शानदार होगा. वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं, जो बिग बैश और हमारी क्रिकेट गर्मियों में बहुत कुछ जोड़ेंगे.”
भारत से कुछ खिलाड़ियों ने BBL में लिया है हिस्सा
यह BBL के लिए बड़ा मौका होगा, क्योंकि वह लंबे समय से भारतीय खिलाड़ियों को इसमें शामिल करने की कोशिश कर रहा है. महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी स्टार क्रिकेटर खेल चुकी हैं. लेकिन BBL में अब तक सिर्फ उन्मुक्त चंद ने हिस्सा लिया है, जो अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान रहे थे, लेकिन सीनियर टीम तक नहीं पहुंच पाए, क्योंकि BCCI सक्रिय भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को IPL के बाहर विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति नहीं देता. वहीं अश्विन भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं.
अश्विन खोल सकते हैं एक दरवाजा
अश्विन किसी भी विशेष डील के लायक होंगे. वह भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं और उनकी मौजूदगी BBL को भारतीय उपमहाद्वीप से गारंटीड दर्शक दिला सकती है. इसके अलावा, उनकी वजह से अतिरिक्त स्पॉन्सरशिप भी मिल सकती है. वहीं अश्विन की भागीदारी अन्य रिटायर्ड भारतीय क्रिकेटरों को भी इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सकती है. जैसे पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस साल की शुरुआत में SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय के रूप में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला था. दुनिया अन्य लीग भारतीय क्रिकेटरों के लिहाज से काफी हद तक अनछुआ रहा है. अगर यह अश्विन के लिए काम करता है, तो यह एक ऐसा दरवाजा हो सकता है जिसे जिसे भविष्य में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव या जसप्रीत बुमराह भी खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
क्रिकेट के इन दो नियमों में बदलाव चाहते हैं कुक और वॉन, जिन पर IND vs ENG सीरीज के दौरान मचा था बवाल
एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धोया, इन खिलाड़ियों के बूते दी करारी मात
Watch: ऐसे कौन चिढ़ाता है भाई, गुस्से में बल्ला लेकर छोटे बच्चे के पीछे दौड़ा बल्लेबाज, Video वायरल