ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए यह गर्मी बेहद अहम है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज से लेकर भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज तक कई बड़े मुकाबले होने वाले हैं. लेकिन इस बीच कंगारू टीम के कप्तान और स्टार गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की चोट ने टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है. कमिंस लंबे समय से पीठ की चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) से जूझते रहे हैं और अब एक बार फिर उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं. माना जा रहा है कि वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं. (Who Will Replace Pat Cummins)
पैट कमिंस की चोट बनी बड़ी परेशानी
32 वर्षीय पैट कमिंस को लेकर रिपोर्ट्स में सामने आया है कि उनकी चोट को बहुत सावधानी से मैनेज करने की जरूरत है. स्कैन में पता चला है कि यह समस्या गंभीर हो सकती है और आने वाले हफ्तों में और टेस्ट किए जाएंगे. कमिंस फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं, लेकिन उसके बाद से ही उन्हें आराम दिया गया है. टीम मैनेजमेंट उन्हें एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह फिट देखना चाहता है, क्योंकि यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अहम है.
स्टार्क की रिटायरमेंट के बाद बड़ा झटका
गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. ऐसे में पैट कमिंस की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइन-अप को और भी कमजोर कर दिया है. स्टार्क और कमिंस दोनों ही टीम के मुख्य स्तंभ माने जाते हैं. अगर कमिंस लंबे समय तक बाहर रहते हैं तो कंगारू टीम को युवा खिलाड़ियों पर निर्भर रहना पड़ेगा. यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रही है, जो आगामी भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में कमिंस की कमी को पूरा कर सकें.
जेवियर बार्टलेट को मिल सकता है मौका
संभावित रिप्लेसमेंट की बात करें तो युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट सबसे आगे नजर आ रहे हैं. 25 वर्षीय बार्टलेट ने अब तक सिर्फ 4 वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन इन मैचों में उन्होंने 12 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया है. सीम मूवमेंट कराने की कला और नई गेंद से खतरनाक शुरुआत कराने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. बार्टलेट लंबे समय से बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलते आ रहे हैं और उनके पास टी20 फॉर्मेट का अच्छा अनुभव है. कमिंस की गैरमौजूदगी में उन्हें बड़ा मौका मिल सकता है.
नाथन एलिस भरोसेमंद विकल्प
नाथन एलिस ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. भले ही उन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन जब भी मौका मिला है, उन्होंने उसे भुनाया है. एलिस की सबसे बड़ी ताकत उनकी धीमी गेंद और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की कला है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने 3 विकेट चटकाकर अपनी काबिलियत साबित की. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में एलिस ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं, खासकर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में.
सीन एबॉट से मिलेगी ताकत
सीन एबॉट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भरोसेमंद गेंदबाजी ऑलराउंडर माने जाते हैं. उन्होंने अब तक 29 वनडे खेले हैं और 35 विकेट हासिल किए हैं. साथ ही निचले क्रम में तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूती देने का हुनर भी रखते हैं. एबॉट भले ही कमिंस जितनी रफ्तार न निकाल पाते हों, लेकिन उनके पास मैच-विनर बनने की क्षमता है. वे किसी भी ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं और इस लिहाज से टीम प्रबंधन उन्हें कमिंस का सबसे उपयुक्त विकल्प मान सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की रणनीति
ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि कैसे कमिंस को आराम देकर उन्हें एशेज के लिए पूरी तरह फिट तैयार किया जाए. साथ ही, भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए गेंदबाजी लाइन-अप में संतुलन बनाना भी जरूरी है. नाथन एलिस, सीन एबॉट और जेवियर बार्टलेट जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK Rivalry Part 6: जब मैदान पर ही भिड़ गए अकमल-गंभीर, देखें एशिया कप का हाई वोल्टेज ड्रामा
कारोबारी की बेटी से दोस्ती, प्यार और फिर शादी, किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं शार्दुल ठाकुर की लव स्टोरी
पीयूष चावला को इस लीग में नहीं मिली एंट्री, 541 खिलाड़ियों की बोली में नहीं कोई भारतीय खिलाड़ी