England vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के उप-कप्तान एडेन मारक्रम ने शानदार फॉर्म में रहते हुए मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज सोनी बेकर को खासा पसंद किया और उन्हें लगातार बाउंड्री के पार भेजा. इस धमाकेदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका ने छठे ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया और वनडे में अपना तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया. Aiden Markram break Chris Morris 9 year old record against England
मॉरिस का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड टूटा
मारक्रम ने इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया और क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा. ऑलराउंडर मॉरिस ने 2016 में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में 30 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार किया था. मारक्रम ने पहली ही गेंद पर अपने इरादे जाहिर कर दिए, बेकर के पहले ओवर में तीन चौके जड़े. उसी तेज गेंदबाज के दूसरे ओवर में मारक्रम ने दो छक्के और एक चौका जड़कर मेजबान टीम को झकझोर कर रख दिया. इस आक्रमण से दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत करने में मदद मिली, क्योंकि मार्कराम ने अंततः सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर अपना 50 रन पूरा किया.
🚨 MATCH RESULT 🚨
A dominant all-round performance from the Proteas! 💥
Brilliant with the ball and unstoppable with the bat. A sensational 7-wicket win to take a 1-0 lead in the series. 🇿🇦🏏🔥#WozaNawe pic.twitter.com/ne99FgQkJ2
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 2, 2025
दक्षिण अफ्रीकी ओपनरों ने की शतकीय साझेदारी
बेकर लगातार रन लुटाते रहे, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक अपनी रणनीति पर अडिग रहे और इस तेज गेंदबाज को आक्रमण पर लगाए रखा. जब तक ब्रायडन कार्स को मैदान में उतारा गया, तब तक मारक्रम ने अपनी नजरें जमा ली थीं. मारक्रम और रयान रिकेल्टन ने 2016 में सेंचुरियन में हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक की 239 रनों की साझेदारी के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दक्षिण अफ्रीका की पहली 100+ रन की ओपनिंग साझेदारी दर्ज की. मारक्रम अंततः आदिल राशिद की गेंद पर 55 गेंदों में 86 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
अंत में, दक्षिण अफ्रीका ने 187 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली, रिकेल्टन और डेवाल्ड ब्रेविस क्रमशः 31 और 6 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए तीनों विकेट आदिल राशिद ने लिए.
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 131 रनों पर समेटा
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 25 ओवर में 131 रन पर समेट दिया, जिसमें केशव महाराज ने चार विकेट लिए. वियान मुल्डर ने भी तीन विकेट लिए, जबकि नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया. इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ 48 गेंदों पर 54 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा सबसे कम वनडे स्कोर बनाया. हेडिंग्ले में यह इंग्लैंड का दूसरा सबसे कम स्कोर था और घरेलू मैदान पर प्रोटियाज के खिलाफ उनका दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर भी था. इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए.
ये भी पढ़ें…
Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, दो इंडियंस भी लिस्ट में
ये कंपनियां नहीं बन सकती टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की कड़ी हिदायत, देखें पूरी लिस्ट
Dream11 हटा पीछे, अब नये टाइटल स्पॉन्सर के लिए BCCI ने निकाला टेंडर