EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना’, बुमराह की खुद से तुलना पर वसीम अकरम का एकरारनामा


Jasprit Bumrah News: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में भारत के आधुनिक समय के मास्टर जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी तुलना को स्वीकार किया है. अकरम ने अपने असाधारण स्विंग और नए और पुराने दोनों गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने के कौशल के साथ एक शानदार करियर खत्म किया. इस बीच, बुमराह को अक्सर आधुनिक युग में सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज माना जाता है, जो कठिन परिस्थितियों में शीर्ष प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बड़े मंचों पर बार-बार खुद को साबित करते हैं. प्रशंसक, विशेषज्ञ और प्रसारक अक्सर विभिन्न युगों के दिग्गजों के बीच तुलना करते हैं. हालांकि दोनों के समय में कोई समानताएं नहीं थीं. फिर भी, बड़े पैमाने पर ये बहसें जारी रहती हैं, क्योंकि वे रुचि जगाती हैं और बड़ी सुर्खियां बटोरती हैं.

बुमराह की तारीफ में अकरम ने कही बड़ी बात

अकरम ने हाल ही में बुमराह की अपने साथ हो रही तुलना पर चर्चा की थी और भारतीय सुपरस्टार की जमकर तारीफ की थी, लेकिन उन्होंने दृढ़ता से कहा था कि 90 के दशक और आज के खिलाड़ियों के बीच समानताएं स्थापित करना यथार्थवादी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनका एक्शन अनोखा है, उनकी गति भी अच्छी है और जिस तरह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें मैनेज करता है और उनकी मानसिकता है, उसके लिए मैं उन्हें श्रेय देता हूं. 90 के दशक और अब के बीच तुलना करना नामुमकिन है. वह दाएं हाथ के हैं और मैं बाएं हाथ का.’

SENA देशों के अकरम से ज्यादा बुमराह के विकेट

अकरम ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया पर बहस करते रहते हैं – बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना. न मुझे फर्क पड़ता है, न उसे. वे आपस में ही लड़ रहे हैं. वह आज के जमाने के महान गेंदबाज हैं. मैं अपने जमाने में था. मैंने अपना काम किया. मुझे कहना होगा कि वह बहुत प्रभावशाली गेंदबाज हैं. इस बीच, पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने बुमराह और अकरम की तुलना पर अपनी राय रखते हुए विदेशी परिस्थितियों में भारतीय स्टार की प्रतिभा की सराहना की. आरोन ने SENA देशों में वसीम अकरम के विकेटों की संख्या को पार करने की बुमराह की उल्लेखनीय उपलब्धि पर जोर दिया और इसे उनकी असाधारण क्षमता का प्रमाण बताया.

वरुण एरोन भी बुमराह को मानते हैं सर्वश्रेष्ठ

वरुण एरोन ने कहा, ‘उन्हें जीनियस कहना भी कम होगा. SENA देशों में विकेट लेने के मामले में वह अब वसीम अकरम से आगे निकल गये हैं. मेरे लिए तो यह सब कुछ कह देना आसान है कि वसीम यकीनन दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज थे और बुमराह भी लगभग वैसे ही हैं, अगर उनसे बेहतर नहीं हैं तो.’ बुमराह आगामी एशिया कप में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां वह यूएई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल के टी20 विश्व कप के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, दो इंडियंस भी लिस्ट में

ये कंपनियां नहीं बन सकती टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की कड़ी हिदायत, देखें पूरी लिस्ट

Dream11 हटा पीछे, अब नये टाइटल स्पॉन्सर के लिए BCCI ने निकाला टेंडर