कारोबारी की बेटी से दोस्ती, प्यार और फिर शादी, किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं शार्दुल ठाकुर की लव स्टोरी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) न सिर्फ मैदान पर बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.हाल ही में इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी पत्नी मिताली पारुलकर (Mitali Parulkar) भी चर्चा में आई. मिताली एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन अपनी मेहनत और हुनर के दम पर उन्होंने खुद का बेकरी बिजनेस खड़ा किया है, जो आज करोड़ों का कारोबार कर रहा है. शार्दुल और मिताली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है (Shardul Thakur Love Story).

स्कूल के दिनों में हुई पहली मुलाकात
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की मुलाकात महाराष्ट्र में उनके स्कूल के दिनों में हुई थी. उस वक्त दोनों अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. उस समय शार्दुल क्रिकेट में करियर बनाने के सपने देख रहे थे, जबकि मिताली पढ़ाई पर ध्यान दे रही थीं. शायद उन्हें भी नहीं पता था कि उनकी दोस्ती एक दिन शादी तक पहुंच जाएगी.
सगाई और शादी का सफर
कई सालों की डेटिंग के बाद शार्दुल ने नवंबर 2021 में मुंबई में एक सादे सगाई समारोह में मिताली को प्रपोज किया. इस इवेंट में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे. इसके दो साल बाद, 27 फरवरी 2023 को दोनों ने मुंबई के पास कर्जत में एक भव्य मराठी रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में भारतीय क्रिकेट की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल थे.

मिताली की पढ़ाई और करियर
स्कूल खत्म करने के बाद मिताली पारुलकर ने बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं जबकि मां गृहणी हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद मिताली ने कंपनी सेक्रेटरी के रूप में करियर की शुरुआत की, लेकिन यह काम उन्हें ज्यादा पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्होंने नया रास्ता चुना और खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया.
बेकरी बिजनेस से बनीं सफल बिजनेसवूमन
मिताली ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बेकरी बिजनेस खड़ा किया. आज उनका कारोबार करोड़ों रुपये का हो चुका है. अपनी क्रिएटिविटी और स्किल के दम पर मिताली पारुलकर ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक स्टार क्रिकेटर की पत्नी नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसवूमन भी हैं.
ये भी पढ़ें-
CPL में कायरन पोलार्ड का धमाका, ऐसा करने वाले लीग के तीसरे खिलाड़ी बने
IND vs PAK Rivalry Part 6: जब मैदान पर ही भिड़ गए अकमल-गंभीर, देखें एशिया कप का हाई वोल्टेज ड्रामा
रोहित और कोहली को लेकर छलका इस गेंदबाज का दर्द, कहा- मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी