EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कमरे में हुक्का लगाने की मेरी आदत नहीं थी तो…, एमएस धोनी पर पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला खुलासा, Video


Irfan Pathan on Team Snub, MS Dhoni and Hookah: इरफान पठान ने एक तेज गेंदबाज के तौर पर क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री की थी. उन्हें कभी अगला कपिल देव कहा जाता था. घातक इन-स्विंगर्स और गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता के चलते वे टेस्ट और वनडे दोनों में मैच जिताने वाले खिलाड़ी साबित हुए. पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में उनकी हैट्रिक भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज है. कुछ समय बाद पठान को सिर्फ गेंदबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में देखा जाने लगा. हालांकि, दोनों विभागों में उपयोगी खिलाड़ी होने के बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अचानक समाप्त हो गया. 2020 में एक इंटरव्यू में पठान ने अपने अचानक बाहर होने की कहानी बताई. बातचीत में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया और उसी का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

धोनी के कप्तानी युग की शुरुआत के साथ ही पठान की भूमिका कम होती चली गई. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ को बार-बार टीम से बाहर किया जाता रहा. चोटों ने भी असर डाला, लेकिन पठान का मानना है कि धोनी की कप्तानी में चयन फैसले निष्पक्ष नहीं थे और इसी वजह से उनका करियर समय से पहले खत्म हो गया. इरफान ने इंटरव्यू में 2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज का जिक्र किया, जब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि धोनी ने बयान दिया था कि पठान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे. इस पर स्पष्टीकरण के लिए पठान ने सीधे धोनी से बात की.

पठान ने कहा, “हाँ, मैंने उनसे पूछा था. 2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मीडिया में बयान आया था कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे. मुझे लगा कि मैंने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी, तो मैंने जाकर माही भाई से पूछा. कभी-कभी मीडिया में बयान तोड़े-मरोड़े जाते हैं, तो मैंने भी स्पष्ट करना चाहा. तब माही भाई ने कहा ‘नहीं इरफान, ऐसी कोई बात नहीं है, सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है.’ जब आपको ऐसा जवाब मिलता है तो आप मान लेते हो कि ठीक है, अब जितना कर सकते हो करो. लेकिन अगर उसके बाद बार-बार स्पष्टीकरण माँगोगे, तो अपनी ही इज्जत कम कर लोगे.”

इस दौरान ऐसा भी लगा कि पठान ने धोनी पर परोक्ष रूप से तंज कसा. उन्होंने कहा, “मेरी आदत नहीं है कि मैं किसी के कमरे में जाकर हुक्का सजाऊँ या ऐसी बातें करूँ. सबको पता है. कभी-कभी अगर आप इन बातों पर चुप रहते हैं, तो बेहतर होता है. एक क्रिकेटर का काम मैदान पर प्रदर्शन करना होता है और मैं हमेशा उसी पर ध्यान देता था.” 2024 में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धोनी को एक प्राइवेट पार्टी में हुक्का पीते देखा गया था. उनके पूर्व सीएसके साथी जॉर्ज बेली ने भी पहले खुलासा किया था कि धोनी कभी-कभी हुक्का पीते थे ताकि युवा खिलाड़ियों के साथ मेलजोल बढ़ा सकें.

धोनी की मेंटर भूमिका और वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में खबरें आईं कि बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए धोनी को मेंटर की भूमिका देने पर विचार कर रहा है. इस पर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर धोनी पर बड़ा तंज कसा और वही पक्षपात दोहराया जिसकी ओर अब पठान ने इशारा किया है. हालांकि क्रिकेट में ऐसे विवाद बार-बार सामने आते रहते हैं. लेकिन इसी मौके पर इसका वीडियो वायरल होना कुछ अलग ही शंकाएं पैदा करता है.

पठान का इंटरनेशनल करियर

इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले. उन्होंने कुल 2821 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे साथी ही 301 विकेट झटके, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट हैट्रिक भी शामिल है. अपने आखिरी वनडे मैच में भी पठान ने पाँच विकेट लिए थे, लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और इसके कारण सिर्फ प्रबंधन और चयनकर्ताओं को ही पता हैं. हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद नई बयानबाजी शुरू हो सकती है. हालांकि पठान की बातों से ऐसा लगा कि एमएस धोनी की वजह से वे टीम से बाहर हुए, जबकि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें:-

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर टीम से हुआ बाहर

यूएई के कप्तान ने हिटमैन को छोड़ा पीछे, एक ही मैच तोड़ा रोहित शर्मा का दो रिकॉर्ड

इंग्लैंड टीम में आया हड्डियों का सूप पीने वाला खिलाड़ी, मिसाइल जैसी गेंद फेंकता है पाकिस्तानी क्रिकेटर का चेला