Kieron Pollard power show smashed 7 sixes in 8 balls: किरोन पोलार्ड की उम्र अब 38 साल है. वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. कई टीमों के साथ तो वे कोट की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन उनके बल्ले का जादू अब भी बरकरार है. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मुकाबले में उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की. पोलार्ड ने अपनी विस्फोटक पारी में छक्कों की झड़ी लगाते हुए महज 8 गेंदों पर 7 छक्के जड़कर दर्शकों को दंग कर दिया. वे लगातार यह साबित कर रहे हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. 38 साल की उम्र में भी त्रिनबागो नाइट राइडर्स का यह पावरहाउस एक बार फिर फैंस को याद दिला गया कि क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मुकाबले में पोलार्ड ने पावर हिटिंग का ऐसा अद्भुत नजारा पेश किया जिसने सबको हैरान कर दिया. जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम को रफ्तार की जरूरत थी. शुरुआत में पोलार्ड ने खुद को सेट करने में समय लिया. 13 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए, जो उनके अंदाज से बिल्कुल अलग था. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह पूरी तरह से तबाही जैसा था. पोलार्ड अचानक गियर बदलते हुए गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने महज आठ गेंदों में सात छक्के जड़ दिए और गेंद को आसानी से बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. अपनी अंतिम 16 गेंदों में पोलार्ड ने 53 रन ठोक डाले, वो भी 331.25 की हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट से.
6, 6, 0, 6, 6, 6, 6, 6 से पोलार्ड ने पैट्रियट्स को दहलाया
उनकी पूरी पारी 29 गेंदों पर 65 रन की रही, जिसमें आठ छक्के और दो चौके शामिल थे. उनकी बल्लेबाजी का सबसे बड़ा आकर्षण उनकी आखिरी आठ गेंदों का सिलसिला था- 6, 6, 0, 6, 6, 6, 6, 6. यह ऐसा था जैसे गेंदबाजों पर प्रलय आ गया हो. विपक्षी टीम के लिए यह एक बुरा सपना था, लेकिन फैंस के लिए यह पुराना पोलार्ड था, जिसने सभी को उनके सुनहरे दिनों की याद दिला दी. उनकी इस आतिशबाजी की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए. इसमें निकोलस पूरन ने 38 गेंदों पर 52 रन, डैरेन ब्रावो ने 21 रन और कॉलिन मुनरो ने 17 रन जोड़े. इसमें पोलार्ड की निकोलस पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 90 रन की अहम साझेदारी का बड़ा योगदान रहा.
12 रन से जीता ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
इसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन ही बना सका. पैट्रियट्स की ओर से एविन लुइस और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 96 रन की शानदार साझेदारी की. लुइस ने 42 रन तो फ्लेचर ने 67 रन की पारी खेली. लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. लगातार गिरते विकेटों की वजह से टीम उबर नहीं पाई और 12 रन से मुकाबला गंवा बैठा. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज नाथन एडवार्ड रहे. उन्होंने 3.2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. निकोलस पूरन की कप्तानी में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स पाइंट्स टेबल में सबसे आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें:-
मिचेल स्टार्क ने T20I से लिया संन्यास, इस वजह से अचानक लिया ये बड़ा फैसला
Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लिया संन्यास, ‘रोज 150 छक्के’ लगाने का दावा कर टीम में ली थी एंट्री
भारत करेगा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी, इस शहर में होंगे ताबड़तोड़ मुकाबले