EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup: सूर्या और गिल से मिलने को बेकरार हैं ओमान के कप्तान, भारत से ही है पहला मुकाबला


Asia Cup: क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा खेल जुनून हो गया है, जिसे एक अरब से ज्यादा लोग पसंद करते हैं, लेकिन इसे लंबे समय से वैश्विक पहुंच की कमी के रूप में भी जाना जाता है. केवल कुछ ही देश उच्चतम स्तर पर इस खेल में प्रतिस्पर्धा करते हैं. हालांकि, हाल के वर्षों में, खेल की सर्वोच्च संस्था ने अधिक टीमों को शामिल करके और नये क्षेत्रों में क्रिकेट को सुलभ बनाकर इसके विस्तार का प्रयास किया है. टी20 फॉर्मेट ने छोटे देशों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है. इसी क्रम में एशिया कप या वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कई छोटे देश भी शामिल हो गए हैं. ओमान भी इसमें से एक नाम है, जिसको एशिया कप में खेलते देखने का मौका मिलेगा. भारत का पहला मुकाबला ग्रुप चरण में 10 सितंबर को ओमान से ही होगा.

8 टीमें खिताब के लिए लड़ेंगी जंग

एशिया कप 2025 में आठ टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तो जानी पहचानी टीमें हैं, लेकिन ज्यादा रोमांच यह देखने को मिलेगा कि ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और हांगकांग जैसी उभरती टीमें इस चुनौती का सामना कैसे करती हैं. ओमान की कप्तानी लुधियाना में जन्मे क्रिकेटर जतिंदर सिंह करेंगे, जो 2003 में ओमान आए थे और एसीसी एलीट कप में उनकी अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. अब 36 वर्षीय जतिंदर एक अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 61 वनडे मैच खेले हैं और सभी प्रारूपों में 3,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

आसान नहीं है ओमान की एशिया कप में आगे की राह

जतिंदर की एशिया कप में आगे की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि ओमान को ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और यूएई जैसी मज़बूत टीमों के साथ रखा गया है. फिर भी, जतिंदर सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और सैम अयूब जैसे सितारों का सामना करने के मौके का भरपूर आनंद ले रहे हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘ग्रुप ए में होना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन साथ ही एक वरदान भी है. भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन यह एक ऐसी चुनौती है जो आपको एक क्रिकेटर के रूप में विकसित करती है.’

गिल और सूर्यकुमार से मिलना चाहते हैं जतिंदर सिंह

उन्होंने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, सैम अयूब और फखर जमान जैसे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. उनकी मानसिकता और तैयारी से सीखने के लिए बहुत कुछ है और मुझे यकीन है कि हमारी टीम के युवा खिलाड़ी एक ही मैदान साझा करने से प्रेरित होंगे.’ जतिंदर का भारतीय क्रिकेटरों से मिलना-जुलना कोई नई बात नहीं है, अक्सर वे आपस में कुछ बातें करते हैं और अपने अनुभव शेयर करते हैं. मस्कट में एमर्जिंग मेन्स टी20 एशिया कप के दौरान, ओमान की ओर से खेलते हुए, इस दाएं हाथ के खिलाड़ी को युवा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा से बातचीत करने का मौका मिला. जतिंदर ने दोनों भारतीय युवाओं की जमकर तारीफ की और उन्हें प्रतिभाशाली और विनम्र बताया.

सपना सच होने जैसा

जतिंदर एशिया कप में खेलने के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा जब उनका सामना भारत और पाकिस्तान जैसी क्रिकेट की महाशक्तियों से होगा. जतिंदर ने कहा, ‘सच कहूं तो यह एक सपने के सच होने जैसा है. किसी भी क्रिकेटर के लिए विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ मैदान शेयर करना बेहद खास होता है. निजी तौर पर, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ ओमान की कप्तानी करुंगा. यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन मेरे और टीम के लिए एक बड़ी प्रेरणा भी है. हम इसे अपने क्रिकेट के ब्रांड को प्रदर्शित करने, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सीखने और यह साबित करने के अवसर के रूप में देखते हैं कि ओमान क्रिकेट उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है.’

ये भी पढ़ें…

Viral Video: वसीम अकरम के साथ हरभजन और श्रीसंत का डांस, गुस्से में इंडियन फैंस

‘और कितने दिन…’, पैर की चोट पर ऋषभ पंत ने जाहिर की हताशा